
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे (Pune) के खडकवासला में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defense Academy) में 146वें कोर्स की पासिंग आउट परेड (passing out parade) हुई। इस परेड में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (General Manoj Pandey) रिव्यू ऑफिसर के रूप में शामिल हुए। इस दौरान सेना प्रमुख ने परेड कमांडर और कैडेटों की तारीफ की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved