
लेह । सेनाध्यक्ष (Army Chief ) जनरल मनोज पांडे (General Manoj Pandey) ने बुधवार को सियाचिन ग्लेशियर (Siachen Glacier) का दौरा किया (Visited) । उनका यह दौरा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र की यात्रा से पहले हुआ है ।
एक रक्षा बयान में कहा गया है: “सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने आज सियाचिन बेस कैंप का दौरा किया, जहां उन्होंने सैनिकों के लिए स्थितियों, रसद और शीतकालीन स्टॉकिंग तैयारियों की गहन समीक्षा की।”
राष्ट्रपति मुर्मू लद्दाख की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। वो सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर हैं। दिन में बाद में वो सियाचिन ग्लेशियर का दौरा करने वाली हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved