
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) का दौरा किया। इस दौरान बाजवा ने सैनिकों की युद्ध तत्परता और उच्च मनोबल की सराहना की। पाक सेना ने एक बयान में कहा कि थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल बाजवा ने चकोठी सेक्टर में तैनात सैनिकों से मुलाकात की।
दौरे के दौरान, बाजवा को नियंत्रण रेखा पर स्थिति और गठन की परिचालन तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने एलओसी पर तैनात जवानों से भी बातचीत की। सेना ने कहा कि सीओएएस ने उनकी युद्ध तत्परता और उच्च मनोबल की सराहना की। इससे पहले, सीओएएस के आगमन पर रावलपिंडी कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने अगवानी की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved