
नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) में सुरक्षा को लेकर स्थित लगातार चिंताजनक बनी हुई है। आतंकवाद (Terrorism) अब पाकिस्तान के लिए ही बड़ी समस्या बनता जा रहा है। दरअसल खुजदार के पास कराची-क्वेटा राजमार्ग पर सेना के काफिले को एक्सप्लोसिव डिवाइस से निशाना बनाया है। इसमें 32 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए हैं और दर्जनो लोग घायल हो गए हैं। पाकिस्तान में दूर-दराज इलाकों से ऐसी घटनाएं आम बात थी लेकिन अब बड़े शहरों में भी हमले होने लगे हैं। ऐसे में सुरक्षा को लेकर स्थिति काफी चिंताजनक हो गई है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमला कराची कवेटा राजमार्ग पर स्थित एक खड़ी कार से हुआ। खबरों के अनुसार इस काफिले में सेना के 8 वाहन शामिल थे। हमले में तीन वाहन सीधे तौर पर प्रभावित हुए थे। इसमें सैन्यकर्मियों के परिवार ले जा रही बस भी शामिल है।
हमले के बाद पाकिस्तान के खुफिया और सैन्य अधिकारी इस बात को छिपाने की कोशिश कर रहे है। वहां मौजूद सेैन्य अधिकारी इस घटना को स्कूल बस वाले हमले से जोड़ रहे हैं ताकि सच को छिपाया जस के। बता दें कि कराची-क्वेटा राजमार्ग पर 21 मई को एक और हमला हो चुका है। हमला बलूचिस्तान के पास क्वेटा-कराची हाईवे पर हुआ। यहां बच्चों को ले जा रही आर्मी पब्लिक स्कूल की बस पर आतंकियों ने हमला किया था, इसमें ड्राइवर समेत 5 लोग मारे गए थ। घटना के कारण पाकिस्तान की आम जनता में दहशत का माहौल है।
उधर पाकिस्तान की सेना अभी भी जश्न के माहौल में है। फील्ड मार्शल और आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने एक डिनर का आयोजन किया। इसमें प्रधानमंत्री शहजाब शरीफ और प्रेसीडेंट आसिफ अली जरदारी शामिल हुए। पीपुल्स पार्टी के लीडर और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भी पार्टी में पहुंचे। वहीं शहबाज शरीफ आज से चार देशों के दौरे पर जा रहे हैं। इसमें तुर्किये, ईरान, अजरबैजान और ताजिकिस्तान शमिल हैं। यहां पर शरीफ भारत के साथ हुए तनाव को लेकर पाकिस्तान का पक्ष रखेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved