
जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षा बलों (Security Forces) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षा बलों के जवानों (Security Forces Jawans) ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों (Encounters) में पाकिस्तान प्रायोजित (Pakistan Sponsored) प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन (Banned Terrorist Organization) लश्कर ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) तथा जैश ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के पांच आतंकवादियों (Terrorists) को मार गिराया है।
इस संबंध में सेना और पुलिस के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि सुरक्षा बलों के जवानों ने 12 घंटों के दौरान इन आतंकवादियों को मार गिराया। कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों ने जैश का कमांडर जहिद वानी भी शामिल है।
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के नायरा गांव में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच उस समय मुठभेड़ शुरू हुयी, जब भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक संयुक्त टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विश्वसनीय सूचना के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस ने रविवार तड़के बताया कि मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए।
वहीं एक अन्य मुठभेड़ बड़गाम के बडगाम के चरार-ए-शरीफ क्षेत्र में हुई। आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुख्ता जानकारी के आधार पर संयुक्त टीम ने संदिग्ध जगह पर पहुंची, तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।
पुलिस ने देर रात बताया कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर से जुड़ा एक आतंकवादी मारा गया और एक एके 56 राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।उल्लेखनीय है कि सुरक्षा बलों के जवानों ने इस महीने अभी तक प्रदेश में 21 आतंकवादियों को मार गिराया है तथा कई सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved