img-fluid

सेना ने LoC पर घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, 2 आतंकी ढेर

August 28, 2025

बांदीपोरा: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में एक तरफ जहां मौसम का कहर देखने को मिला. लोग परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ आतंकी (Terrorist) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा (Bandipora) में घुसपैठ (Infiltration) की कोशिश के दौरान सुरक्षाबलों (Security Forces) ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. सेना ने गुरुवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दिया है. इस दौरान दो आतंकवादी मारे गए हैं.


सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने कहा, “जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से संभावित घुसपैठ की कोशिश के बारे में जानकारी दी गई थी. इस खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरेज सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया था”

सेना ने कहा कि अलर्ट सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठियों को चुनौती दी, जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. सेना ने कहा, “सैनिकों ने गोलीबारी का जवाब दिया और दो आतंकवादियों को मार गिराया है.” सेना ने कहा कि इलाके में और भी आतंकी हो सकते हैं. यही कारण है कि ऑपरेशन अभी जारी है.

Share:

  • अमेरिका ने भारतीय जांच एजेंसी सीबीआई को कहा धन्‍यवाद, जानिए क्‍या है वजह ?

    Thu Aug 28 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) ने बुधवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को एक साइबर अपराध सिंडिकेट (Cyber ​​Crime Syndicate) को खत्म करने में “साझेदारी और समर्थन” के लिए धन्यवाद दिया, जिसने 2023 से उसके नागरिकों से 350 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की थी। एक सोशल मीडिया पोर्टल पर पोस्ट किए गए संदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved