
बांदीपोरा: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में एक तरफ जहां मौसम का कहर देखने को मिला. लोग परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ आतंकी (Terrorist) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा (Bandipora) में घुसपैठ (Infiltration) की कोशिश के दौरान सुरक्षाबलों (Security Forces) ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. सेना ने गुरुवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दिया है. इस दौरान दो आतंकवादी मारे गए हैं.
सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने कहा, “जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से संभावित घुसपैठ की कोशिश के बारे में जानकारी दी गई थी. इस खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरेज सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया था”
सेना ने कहा कि अलर्ट सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठियों को चुनौती दी, जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. सेना ने कहा, “सैनिकों ने गोलीबारी का जवाब दिया और दो आतंकवादियों को मार गिराया है.” सेना ने कहा कि इलाके में और भी आतंकी हो सकते हैं. यही कारण है कि ऑपरेशन अभी जारी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved