
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में (In Jammu-Kashmir’s Kishtwad) गुरुवार को सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश के दौरान (During Army Helicopter Crashed) एक पायलट की मौत हो गई (1 Pilot Died) जबकि 2 अन्य घायल हो गए (2 Others were Injured) ।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को पूर्वाह्न् 11.15 बजे ऑपरेशनल मिशन पर आर्मी एविएशन एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर ने मरुआ नदी के तट पर क्रैश हो गया था।
इनपुट्स के मुताबिक, पायलटों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को तकनीकी खराबी की सूचना दी थी और एहतियाती लैंडिंग के लिए आगे बढ़े। उबड़-खाबड़ जमीन, अंडरग्रोथ और बिना तैयारी के लैंडिंग क्षेत्र के कारण, हेलीकॉप्टर ने स्पष्ट रूप से एक कठिन लैंडिंग की।
सूत्रों ने बताया कि तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया और सेना की बचाव टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved