img-fluid

अरुणाचल प्रदेश के सियांग में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, राहत कार्य शुरु

October 21, 2022

ईटानगर।  अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में सेना का हेलिकॉप्टर (army helicopter) क्रैश हो गया, इस हादसे में कोई जनहानि की खबर नहीं है। सेना ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। घटना सिंगिंग गांव के पास हुई है। कुछ समय पहले ही तवांग में भी एक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें एक पायलट की मौत हो गई थी।

जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दी है कि अपर सियांग जिले में आज टूटिंग मुख्यालय से 25 किमी की दूरी पर सिंगिंग गांव में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल तक सड़क मार्ग नहीं है। सेना ने बचाव दल को रवाना कर दिया है।


तवांग में भी हुआ था हादसा
5 अक्टूबर को राज्य के तवांग में सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। खबरें आई कि नियमित उड़ान के दौरान हादसा हुआ था। हेलिकॉप्टर में मौजूद दोनों पायलट्स को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांगि, इलाज के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव का निधन हो गया था।

गोवा में नौसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त
12 अक्टूबर को ही भारतीय नौसेना का मिग 29के लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था। नौसेना ने जानकारी दी थी कि विमान के पायलट सुरक्षित थे और हादसा तकनीकी खराबी की वीजह से हुआ था। नौसेना की तरफ से जारी बयान के अनुसार, ‘गोवा से समुद्र के ऊपर नियमित उड़ान भर रहे MiG 29K में वापसी के दौरान तकनीकी खराबी आ गई। पायलट सुरक्षित रूप से निकल गए और तेज खोजी और बचाव अभियान में वह मिल गए।’

 

 

 

Share:

  • 10 बेड के साथ शुरू होगी बोर्न मेरो ट्रांसप्लांट यूनिट, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में बढ़ाई जा रहीं स्वास्थ्य सेवाएं

    Fri Oct 21 , 2022
    इंदौर। बोर्न मेरा ट्रांसप्लांट (Born Mera Transplant) की सरकारी सुविधा अभी सिर्फ एमवाय अस्पताल में मौजूद है, जहां पर मरीजों की संख्या अधिक रहती है। लेकिन अब सवा 200 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से जो सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल बनाया है उसमें भी 14 नवम्बर तक बोर्न मेरा ट्रांसप्लांट यूनिट (Born Mine Transplant Unit) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved