
इंदौर (Indore)। तेंदुए को पकडऩे के लिए वन विभाग और सेना के अधिकारियों का महू के सैन्य इलाके में 36 घण्टे से तलाशी अभियान जारी है। स्थानीय सैन्य अफसरों ने तेंदुआ सम्भावित क्षेत्र को हाईअलर्ट एरिया घोषित करते हुए आर्मी की रहवासी कालोनियों में लॉकडाउन लगाते हुए सभी रहवासी व परिजनों से अपने क्वाटर्स में रहने के निर्देश दिए हैं।
महू फारेस्ट रेंजर वैभव उपाध्याय ने बताया कि महू आर्मी के अफसरों व जवानों साथ मिलकर लगातार नॉन स्टॉप जॉइंट सर्चिंग ऑपरेशन यानी संयुक्त तलाशी अभियान चला रखा है। तेंदुए को पकडऩे के लिए ड्रोन कैमरे व हाईटेक पिंजरे का इस्तेमाल किया जा रहा है। सैन्य रहवासी इलाको में लॉकडाउन लगाने के बाद तेंदुए को जल्द से जल्द पकडऩे की जिम्मेदारी बढ़ गई है। सैन्य अफसरों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। वह रातभर जागकर वन विभाग के अधिकारियों के साथ तेंदुए की तलाश में लगे हुए हैं।
सेना के ड्रोन कैमरे से तलाशी
इस दौरान वन विभाग ने एमसीटीई मतलब मिलेट्री कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग क्षेत्र में 2 स्वचलित पिंजरे लगाए हैं, वहीं सेना के ड्रोन कैमरों के जरिये सारे सैन्य इलाके के चप्पे-चप्पे में सर्चिंग की जा रही है। सेना के थर्मल ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल इसलिए किया जा रहा है कि यह किसी भी जीव की हीट मतलब गर्मी, यानी उसके शारीरिक तापमान को कैच करते ही उसका कैमरा एक्टिव हो जाता है, मगर अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved