img-fluid

J&K: बारामूला मुठभेड़ में सेना ने 3 पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया, 1 जवान शहीद

May 25, 2022


श्रीनगर: बारामूला के करेरी इलाके में नजीभात चौराहे पर आतंकियों के साथ पुलिस और सेना की मुठभेड़ शुरू हो गई है. इस मुठभेड़ में सेना ने अभी तक तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है. वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान शहीद हो गया. इसकी जानकारी कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने दी है.

बता दें कि इस घटना से पूर्व बीते मंगलवार को आतंकियों ने कुलगाम जिले के यारीपोरा में पुलिस स्टेशन पर हमल कर दिया था. आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने खुद को बचाते हुए जवाबी कार्रवाई की. इस हमले में तीन नागरिक घायल हो गए थे.

वहीं हाल ही में श्रीनगर में आतंकियों ने एक पुलिसवाले की हत्या कर दी थी. आतंकियों ने सौरा क्षेत्र में मलिक साब के रहने वाले पुलिसकर्मी सैयद कादरी के बेटे सैफुल्ला कादरी पर गोली चलाई. इस हमले में शहीद पुलिसकर्मी की बेटी भी घायल हो गई. वहीं कुछ दिन पूर्व जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन के पांच हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया था.


बता दें कि बीते 13 मई को जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया था. इन आतंकियों ने हाल में कश्मीर में घुसपैठ की थी और ये दोनों बडगाम में एक दिन पहले हुई कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या की घटना में शामिल थे. पुलिस ने यह जानकारी दी थी.

जम्मू कश्मीर के बडगाम में सरकारी नौकरी करने वाले कश्मीरी पंडित राहुल भट की लश्कर ए तैयबा के आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि आतंवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर में बांदीपुरा के बरार में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि छिपे हुए आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलीबारी किए जाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया और जवानों ने जवाबी कार्रवाई की.

Share:

  • IPL 2022: डेविड मिलर क्वालिफायर मैच में थे नर्वस, हार्दिक पंड्या ने ऐसे बढ़ाया हौसला

    Wed May 25 , 2022
    कोलकाता: आईपीएल 2022 का पहला क्वालिफायर मुकाबला 24 मई को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. कोलकाता में खेले गए इस मैच में गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हराकर फाइनल में दस्तक दी. हार्दिक पंड्या की टीम को क्वालिफायर मुकाबला जिताने में डेविड मिलर का खास योगदान रहा. उन्होंने मैच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved