
जम्मू । जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ (Jammu and Kashmir’s Poonch) जिले में सोमवार को आतंकवादियों (Terrorists)के साथ मुठभेड़ (Encounter) में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) एवं 4 जवान शहीद (4 soldiers martyred) हो गए।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया, “आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए जेसीओ एवं 4 सैनिकों को पास के एक चिकित्सा केंद्र में ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।” “इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है।”
इससे पहले सेना ने विशेष सूचना के बाद पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके के दारा की गली के पास के गांवों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।
छिपे हुए आतंकवादियों ने आसपास के जवानों पर गोलीबारी की, जिससे जेसीओ सहित पांच सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। माना जा रहा है कि करीब 4 से 5 आतंकवादी घटनास्थल पर छिपे हुए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved