img-fluid

सेना के अधिकारी ने स्पाइसजेट के कर्मचारियों पर बरसाए लात-घूंसे

August 03, 2025

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के श्रीनगर एयरपोर्ट (Srinagar Airport) पर ज्यादा सामान (Extra Luggage) ले जाने को लेकर सेना के अधिकारी (Army Officer) ने स्पाइसजेट के कर्मचारियों (SpiceJet Employees) के साथ मारपीट (Assault) की. स्पाइसजेट के एक बयान के अनुसार यह घटना 26 जुलाई की है. दिल्ली जाने वाले एक सैन्य अधिकारी के पास 16 किलो वजन के दो केबिन लगेज थे. डोमेस्टिक फ्लाइट में 7 किलो से ज्यादा वजन वाले केबिन लगेज पर अतिरिक्त चार्ज किया जाता है.

एयरलाइन के मुताबिक जब सेना के अधिकारी को ये जानकारी दी गई तो उन्होंने एक्स्ट्रा पैसे देने से मना कर दिया और और बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी किए बिना ही जबरदस्ती एयरोब्रिज में एंट्री कर गया. ये विमानन सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन है. जब स्टॉफ ने सेना के अधिकारी को रोकने की कोशिश को तो उसने पीटना शुरू कर दिया. बगल में रखे एक स्टैंड से कर्मचारी पर हमला कर दिया.


एयरलाइन ने कहा, “सेना के अधिकारी ने स्पाइसजेट के ग्राउंड स्टाफ के चार अधिकारियों के साथ मारपीट की. हमारे कर्मचारियों को बार-बार लात-घूसों से मारा गया. एक स्टाफ की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर और जबड़े में गंभीर चोटें आई है. स्पाइसजेट का एक कर्मचारी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा, लेकिन यात्री बेहोश कर्मचारी को लात से मारता रहा.”

एयरलाइन ने कहा, “एक अन्य कर्मचारी के जबड़े पर जोरदार लात मारा गया जिससे उसके नाक और मुंह से खून निकले लगा. वह घायल कर्मचारी की मदद के लिए गया था इसलिए उसपर भी हमला किया गया. घायल कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया.” एयरलाइन ने कहा है कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है और सेना के अधिकारी को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की प्रक्रिया में हैं.

स्पाइसजेट ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भी पत्र लिखकर अपने कर्मचारियों पर जानलेवा हमले की जानकारी दी है और यात्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. एयरपोर्ट अधिकारियों से घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिया है.

Share:

  • टेक्नोलॉजी से TrueGiv स्कूलों में CSR को बना रहा पारदर्शी और असरदार

    Sun Aug 3 , 2025
    नई दिल्ली। एक तकनीक-संचालित (Tech-Driven) एनजीओ, जो भारत (India) भर के स्कूलों (Schools) तक महत्वपूर्ण संसाधन पहुंचाने और साझेदारियों को सहज बनाने में अग्रणी है। आज के समय में, जहाँ एक क्लिक पर कोई भी सामान घर तक पहुँच जाता है और पैसे सेकंडों में ट्रांसफर हो जाते हैं, यह सवाल उठना स्वाभाविक है: शैक्षिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved