
जम्मू-कश्मीर । जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के डोडा जिले (doda district) में आम लोगों के लिए ‘इफ्तार’ पार्टी (iftar party) आयोजित करने के सेना के ट्वीट (Tweet) को कथित कट्टरपंथी तत्वों द्वारा ट्रोल किए जाने के बाद हटा लिया गया. पीआरओ, रक्षा (जम्मू) की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया था, “धर्मनिरपेक्षता की परंपरा को जीवित रखते हुए भारतीय सेना ने डोडा जिले के अर्नोरा में इफ्तार का आयोजन किया.”
बताया जा रहा है, ये ट्वीट 21 अप्रैल को किया गया था, जिसे अब हटा लिया गया है. इस ट्वीट के साथ कई तस्वीरें साझा की गई थीं, जिनमें सेना के जवान और आम लोग एक साथ रोजा खोलते नजर आ रहे थे. सेना के धर्मनिरपेक्ष चेहरे का विरोध करने वाले कुछ लोगों द्वारा ट्रोल किए जाने के कुछ घंटों बाद इस ट्वीट को हटा लिया गया.

आधिकारिक विज्ञप्ति भी जारी किया गया था- सैन्य अधिकारी
सेना के प्रवक्ता ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन एक सैन्य अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि न केवल आयोजन से संबंधित ट्वीट किया गया था, बल्कि एक आधिकारिक विज्ञप्ति भी जारी की गई थी, क्योंकि जनता के साथ मजबूत रिश्ते बनाने के लिए इफ्तार पार्टियां नियमित रूप से आयोजित की जाती रही हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved