कठुआ/नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कठुआ स्थित बशोली मिलिट्री स्टेशन पर सोमवार शाम को भारतीय सेना का एक विमान बिजली के तारों में उलझकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला कठुआ के अधीन पड़ते लखनपुर के समीप बशोली मोड़ स्थित आर्मी क्षेत्र में आज देर शाम 7ः30 बजे के करीब आर्मी क्षेत्र 401 आरटी ब्रिगेड में रूटीन पेट्रोलिंग के लिए सेना का ध्रुव चॉपर उड़ान भर रहा था कि अचानक बिजली के तारों में उलझकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। चाॅपर में सवार दो पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए आर्मी अस्पताल पठानकोट स्थानांतरित किया गया। इसी बीच इस घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी कठुआ सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved