img-fluid

बड़े निजी अस्पतालों की तर्ज पर जिला अस्पताल में होगी व्यवस्था

January 14, 2023

इंदौर। सालों से अटकी पड़ी जिला अस्पताल की बिल्डिंग का तल मंजिल बनकर तैयार हो गया है, जिसमें शुरू किए जाने वाले लेबर रूम, स्त्री रोग ओपीडी से लेकर सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई जैसी व्यवस्थाओं के लिए अब प्रशासन कोकिला बेन अस्पताल सहित निजी अस्पतालों का दौरा कर उसी तर्ज पर व्यवस्थाएं करेगा। जिला अस्पताल का दौरा करते हुए कल कलेक्टर इल्लैया राजा टी ने जिला अस्पताल को निजी अस्पतालों की तर्ज कर व्यवस्थित और सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिये हैं।

निर्देश पर सीएमएचओ, जिला स्वास्थ्य अधिकारी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का दल गठित किया गया है, जो आज से सभी निजी अस्पतालों में जाकर उनकी व्यवस्थाओ की जांच कर प्लान तैयार करेगा। कलेक्टर ने इस टीम में एक स्त्री रोग विशेषज्ञ को भी शामिल करने के निर्देश दिए हैं।


कलेक्टर ने अस्पताल का दौरा करते हुए, जहां अल्ट्रासाउंड मशीन कहां रखी जाएगी, एमआरआई रूम कहां होगा, एक्स-रे मशीनें किस तरह से व्यवस्थित की जाएंगी, की जांच की। कलेक्टर ने कहा कि निजी अस्पतालों की सुविधा जाकर देखें, फोटो खींचे और मुझे बताएं। हर दिन एक-एक विंग की प्लानिंग करते हुए निर्देश दिया है कि 26 जनवरी तक प्रथम मंजिल बनकर तैयार हो जाए। पीडब्ल्यूडी से पहुंचे अधिकारियों को चार दिन के अन्दर पूरे परिसर की बाऊंड्रीवाल बनाने का निर्देश दिया है।

Share:

  • इस बार रविदास जयंती पर सागर तो अम्बेडकर जयंती पर ग्वालियर में होगा महाकुंभ

    Sat Jan 14 , 2023
    भोपाल में हुई बैठक में अजा मोर्चा के पदाधिकारियों को तैयारी करने के दिए निर्देश इंदौर। विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा अनुसूचित जाति वर्ग को प्रभावित करने के लिए दो बड़े आयोजन करने जा रही है। पहला आयोजन रविदास जयंती पर सागर में होने जा रहा है, जिसे महाकुंभ का नाम दिया गया है, वहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved