
जम्मू । आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh) ने कहा कि आप विधायक मेहराज मलिक की पीएसए के तहत गिरफ्तारी (Arrest of AAP MLA Mehraj Malik under PSA) अनुचित है (Is Unfair) । जम्मू-कश्मीर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और डोडा से मौजूदा विधायक मेहराज मलिक को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत गिरफ्तार किया गया है ।
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, “क्या एक चुने हुए जनप्रतिनिधि पर पीएसए लगाना उचित है? चुने हुए प्रतिनिधि को आतंकवादी की तरह व्यवहार करना उचित नहीं है। यह असंवैधानिक है। मेहराज मलिक अस्पताल मांग रहे थे, आपने उन्हें पीएसए दे दिया, यह एक खतरनाक कानून का इस्तेमाल है।” उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है जो हमारी पार्टी के साथ हो रहा है; हमारी पार्टी को खत्म करने के लिए भाजपा ने कई बार साजिश रची है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और हमें भी गिरफ्तार किया गया था।
संजय सिंह ने कहा कि यह कार्रवाई दिखाती है कि भाजपा का प्रयास आम आदमी पार्टी को खत्म करने का है। हम आंदोलन से निकले लोग है और इसकी लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा, “क्या जम्मू-कश्मीर में इस तरह की कार्रवाई उचित है? आज इस कार्रवाई के कारण पूरी पार्टी के कार्यकर्ताओं और जम्मू-कश्मीर की जनता में भारी रोष और गुस्सा है। सरकार यहां कुछ भी कर सकती है।”
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के जिले में सार्वजनिक व्यवस्था को कथित रूप से बिगाड़ने के आरोप में सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मेहराज मलिक को हिरासत में लिया गया है। मलिक जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी के अकेले विधायक हैं। मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी लगातार इसका विरोध कर रही है।
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान क्रॉस-वोटिंग के सवाल पर कहा, “जिन पार्टियों में क्रॉस-वोटिंग हुई है, उन्हें इसका पता लगाकर संबंधित लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved