img-fluid

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी

September 17, 2023

नई दिल्ली: कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस जरीन खान (actress zarine khan) की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं. 5 साल पुराने एक मामले में एक्ट्रेस के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी (Arrest warrant issued) किया गया है. मामले की बात करें तो साल 2018 का ये मामला काली पूजा एनॉग्रेशन सेरेमनी (inauguration ceremony) के दौरान का है. कोलकाता के नारकेलदंगा में जरीन खान के खिलाफ पुलिस कम्पलेन फाइल की गई थी. अब सियालदह कोर्ट ने जरीन खान के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है.

जरीन खान पहले के मुकाबले फिल्मों में अब कम ही नजर आती हैं. लेकिन एक्ट्रेस अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर मुश्किल में नजर आ रही हैं. जरीन लाइमलाइट से दूर हैं और हाल ही में वे डेंगू से भी पीड़ित हो गई थीं. हाल ही में उनका एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें वे पैप्स से इंटरैक्ट कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने कहा था कि वे कवर कर रही हैं और पहले से काफी बेहतर हैं. लेकिन इसी बीच आई ये खबर जरीन के लिए चिंताजनक हो सकती है.


बता दें कि इस मामले में जरीन खान पर ऑर्गेनाइजर्स ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनके मुताबिक जरीन ने अंडरवर्ल्ड में अपनी पहुंच का हवाला देकर ऑर्गेनाइजर्स को धमकाया था. फिलहाल इसपर अभी जरीन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. देखने वाली बात होगी कि 5 साल पुराने मामले में जरीन खान पर क्या फैसला लिया जाता है.

जरीन खान की बात करें तो वे सलमान खान की करीबी रही हैं. सलमान की फिल्म से ही जरीन ने अपना डेब्यू किया था. साल 2010 में आई फिल्म वीर में वे नजर आई थीं. फिल्म तो उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई थी लेकिन इसके बाद भी उन्हें कटरीना कैफ जैसा दिखने की वजह से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. वे रेडी, हाउसफुल 2, हेट स्टोरी 3, अक्सर 2 और चाणक्य जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. पिछली बार वे साल 2021 में आई फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले में नजर आई थीं.

Share:

  • बागपत की 88 वर्षीय 'शूटर दादी' प्रकाशी तोमर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती

    Sun Sep 17 , 2023
    लखनऊ । बागपत की 88 वर्षीय (Bagpat’s 88-year-old) ‘शूटर दादी’ (‘Shooter Grandmother’) प्रकाशी तोमर (Prakashi Tomar) को नोएडा के एक निजी अस्पताल में (In A Private Hospital of Noida) भर्ती कराया गया (Admitted) । कुछ साल पहले अपनी दिवंगत भाभी चंद्रो तोमर के साथ ‘शूटर दादी’ जोड़ी के रूप में प्रसिद्धि पाने वाली निशानेबाज प्रकाशी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved