
चंडीगढ़. बॉलीवुड अभिनेता (Bollywood actors) सोनू सूद (Sonu Sood) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कारण, लुधियाना (Ludhiana) की एक कोर्ट ने धोखाधड़ी (Fraud) के मामले में गवाही देने से बचने के चलते गुरुवार को उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है. दरअसल, लुधियाना के वकील राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) द्वारा दायर एक मामले के संबंध में सूद को समन जारी किया गया था, जिसमें मोहित शुक्ला नामक व्यक्ति पर 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था.
वकील खन्ना ने आरोप लगाया था कि शुक्ला ने उन्हें नकली रिजिका सिक्के में निवेश करने का लालच दिया था. अभिनेता सोनू सूद को इसी मामले में गवाही देनी थी. हाल ही में फतेह फिल्म करने वाले अभिनेता सूद को बार-बार सम्मन जारी किए गए, लेकिन उन्होंने उन पर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया.
लुधियाना की न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने वारंट जारी किया है. वारंट मुंबई के अंधेरी पश्चिम में ओशिवारा पुलिस स्टेशन को भेजा गया है, जिसमें उन्हें अभिनेता को गिरफ्तार करने और कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया गया है.
मजिस्ट्रेट के कोर्ट के आदेश में कहा गया है, “सोनू सूद को समन या वॉरंट की तामील विधिवत की गई है, लेकिन वह कोर्ट आने में विफल रहे हैं (समन या वारंट की तामील से बचने के उद्देश्य से फरार हो गए हैं और बाहर निकल गए हैं). आपको सोनू सूद को गिरफ्तार करने और कोर्ट के समक्ष पेश करने का आदेश दिया जाता है.”
आदेश में आगे लिखा है, “आपको इस वारंट को 10-02-2025 को या उससे पहले एक पृष्ठांकन के साथ वापस करने का निर्देश दिया जाता है, जिसमें यह प्रमाणित किया गया हो कि यह किस दिन और किस तरह से निष्पादित किया गया है, या क्यों निष्पादित नहीं किया गया है.”
मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved