
इंदौर (Indore)। मारपीट के एक मामले में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो गणेशजी की मूर्ति (Ganesha idol) लेकर आईजी के पास पहुंचे और न्याय की गुहार (plea for justice) लगाई। बड़वानी जिले (Barwani District) के एकलरा बसावट में रहने वाले हरिओम कुमावत ने साथियों के साथ आईजी राकेश गुप्ता को मारपीट के मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं होने के चलते शिकायत की है। हरिओम का कहना है कि खेत पर आश्रम वाले कब्जा कर है। वे धमकियां भी दे रहे हैं।।
8 फरवरी को बेटा सौरभ खेत में गया था। वहां पहले से मौजूद सदानंद मेकलसुता सहित उसके साथियों ने सौरभ पर हमला कर दिया। हमले में उसे गंभीर चोटे आई। स्थानीय पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। शिकायतकर्ताओं के हाथ में गणेशजी की मूर्ति थी। उनका कहना है था कि स्थानीय पुलिस पर से विश्वास उठ गया है, जिसके चलते आईजी के शिकायत करने आए है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved