मुंबई (Mumbai) रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ‘एनिमल’ (Animal) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने दुनिया भर में 800 करोड़ से ज्यादा और भारत में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। अरशद वारसी ने भी फिल्म और खासकर रणबीर के काम की तारीफ की, लेकिन हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद ऐसी किसी फिल्म में काम करने को लेकर संशय जाहिर किया है।ऐसे में भविष्य में अरशद वारसी का संदीप रेड्डी वांगा के साथ ‘एनिमल’ जैसी फिल्म में नजर आना लगभग नामुमकिन है। अरशद और संजय दत्त की फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ ने हाल ही में 20 साल पूरे किए। इस फिल्म ने अरशद को असली पहचान दिलाई। फैंस तीसरे एपिसोड में मुन्नाभाई और सर्किट की जोड़ी को फिर से देखना चाहते हैं। अरशद ने इस इंटरव्यू में ये भी कहा है कि दर्शकों की ये चाहत जल्द ही पूरी हो सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved