मुंबई। ‘दंगल’, ‘पीके’, ‘रंग दे बसंती’, ‘संजू’ और ’83’ जैसी तमाम फिल्मों में एक्टर्स को गजब का ट्रांसफॉर्मेशन दे चुके सीनियर मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ (Vikram Gaikwad) का शनिवार को निधन हो गया। दो बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके विक्रम पिछले तीन दिनों से ब्लड प्रेशर सम्बंधी दिक्कतों के चलते हीरानंदानी हॉस्पिटल में भर्ती थे। विक्रम की मौत का कारण ब्लड प्रेशर संबंधी दिक्कतें रहीं। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान समेत कई एक्टर्स ने विक्रम गायकवाड़ की मौत पर शोक प्रकट किया है।
आमिर खान बोले- आपको मिस करेंगे दादा
आमिर खान ने अपनी पोस्ट में लिखा, “बहुत अफसोस के साथ हमें लीजेंडरी मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ को अलविदा कहना पड़ रहा है। कुछ नाम लूं तो मुझे उनके साथ दंगल, पीके और रंग दे बसंती जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला। वह अपने काम में माहिर थे और उनके ट्रांसफॉर्मेशन ने बहुत के एक्टर्स को कभी न भुलाए जा सकने वाले किरदारों में बदला जो स्क्रीन पर हमेशा जिंदा रहेंगे। उनके परिवार को मेरी और से सहानुभूति और संवेदनाएं। हम आपको बहुत मिस करेंगे दादा।”
भाई ने कहा- हॉस्पिटल लाए तब ठीक थे
विक्रम के छोटे भाई प्रसन्ना ने बताया कि जब वो भर्ती हुए तब वो बिलकुल ठीक थे। हमने सोचा नहीं था कि वो इतनी जल्दी हमें छोड़कर चले जाएंगे। उनका ब्लड प्रेशर लगातार नीचे जाने लगा था और हम उन्हें बचा नहीं सके। विक्रम को साल 2012 में विद्या बालन की फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ के लिए बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड मिला था। जिसके बाद साल 2014 में उन्होंने ‘जातिश्वर’ फिल्म के लिए इसी कैटेगरी में यही सेम अवॉर्ड फिर से जीता।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved