वाशिंगटन (Washington)। भारतीय मूल (Indian values) के लोग अमेरिका (US) में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। अब इस सूची में भारतीय मूल के न्यायविद अरुण सुब्रमण्यन (Arun Subramanian) का नाम भी जुड़ गया है। उन्हें न्यूयॉर्क में जिला जज (District Judge in New York) बनाया जाएगा। यह दायित्व ग्रहण करने वाले वे पहले दक्षिण एशियाई मूल के नागरिक होंगे।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved