img-fluid

अरुणाचल के 05 अगवा नागरिकों के मुद्दे से भारत ने चीन को कराया अवगत

September 07, 2020

इटानगर । अरुणाचल प्रदेश के अपर सुबनसिरी (अपर सुवनसिरी) जिला से तागिन समुदाय के पांच लोगों का चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) सेना द्वारा अपहरण के मामले को लेकर देश में भारी गुस्सा है। इस बीच भारतीय सेना ने हॉटलाइन के जरिए चीन की पीएलए को संदेश भेजा है।

केंद्रीय खेल राज्यमंत्री किरण रिजीजू ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अरुणाचली युवाओं के अगवा होने संबंधी जानकारी केंद्र सरकार को है। भारत की ओर से चीन को संदेश भेजा गया है। लेकिन अब तक चीन की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। केंद्र सरकार को चीन से जवाब मिलने का इंतजार है।

ज्ञात हो कि जिस इलाके से युवाओं का अपहरण हुआ है, वह इलाका केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रिजीजू का संसदीय क्षेत्र है। ऐसे में उनका बयान बेहद अहम हो जाता है। हालांकि, इस मुद्दे को कांग्रेसी विधायक नोनिंग इरिंग ने भी उठाते हुए राजनीति करने की कोशिश की है। इस मामले को लेकर राज्य के लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। ज्ञात हो कि अपर सुबनसिरी जिला के नाचो सर्कल के पास भारत-तिब्बत सीमाई इलाके से युवाओं को अगवा किया गया है।

बताया गया है कि तोच सिगंकाम, प्रशांत रिंगलिंग, दोंगतू इबिया, तानू बाकर और गारु दिरी अपने दो अन्य साथियों के साथ इलाके में हमेशा की तरह शिकार की तलाश में गए थे, जहां पर चीनी सेना की वर्दी में कुछ जवान भारतीय इलाके में चोरी-छिपे घुसकर पांच युवकों को पकड़कर अपने साथ ले गए। हालांकि, दो युवक मौके से भाग निकलने में सफल रहे जिन्होंने घर पहुंचने के बाद अपने गांव के बुजुर्गों और युवकों के परिजनों को इस बारे में बताया। जिसके बाद इस घटना की जानकारी प्रशासन को दी गई। पीड़ित परिजनों ने युवकों को चीनी सेना के चंगुल से छुड़ाने की मांग की है।

इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं अरुणाचल प्रदेश के भारत-तिब्बत सीमाई इलाके में हुई हैं। हाल ही में भी इस तरह की एक घटना में एक अरुणाचली नागरिक को चीनी सेना अपने साथ ले गयी थी। लेकिन, कुछ दिनों के बाद उस युवक को वापस छोड़ दिया था। इस घटना से सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच डर का माहौल देखा गया है।

लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक 3,488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर इस समय चीन के साथ चल रहे तनाव के चलते अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में भी पूरी तरह से चौकसी बरती जा रही है। इसके बावजूद चीनी सेना भारतीय सीमा के दुर्गम इलाकों में चोरी-छिपे घुसपैठ करने की फिराक में रहती है। इसकी जानकारी स्थानीय लोग भारतीय प्रशासन को देते रहते हैं। माना जा रहा है कि लद्दाख में भारत से मुंह की खाने के बाद चीन की सेना बेहद परेशान है। इसलिए अपनी खीझ मिटाने के लिए अरुणाचल के पांच युवकों का अपहरण किया है। यह भी हो सकता है कि इन युवकों का अपहरण भारतीय सेना की तैयारियों की जानकारी हासिल करने के लिए किया गया हो।

Share:

  • एसबीआई ला रहा वीआरएस स्‍कीम, दायरे में आएंगे 30190 कर्मचारी

    Mon Sep 7 , 2020
    – स्‍टेट बैंक को इससे कुल 1,662.86 करोड़ रुपये की होगी बचत नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने एक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) तैयार की है। इस योजना के दायरे में बैंक के करीब 30,190 कर्मचारी आएंगे। बैंक लागत को कम करने के उद्देश्य से ये योजना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved