
नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दिल्ली के रोहिणी में एक चुनावी रैली (Election Rally) को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) पर झूठ और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए और दावा किया कि दिल्ली में भाजपा (BJP) के पक्ष में परिवर्तन की लहर है. अमित शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठ और बहानेबाजी में नंबर 1 हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल हार को स्वीकार कर चुके हैं, इसलिए बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं.
अमित शाह ने सवाल किया,”केजरीवाल जी, आपने कौन सा ज़हर मिलाया है? नाम बताइए.” उन्होंने आरोप लगाया कि AAP सरकार ने यमुना नदी को प्रदूषित कर दिल्लीवासियों को दूषित पानी पीने पर मजबूर किया और दिल्ली जल बोर्ड के पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिए.
अमित शाह ने कहा कि भाजपा दिल्ली को देश का नंबर 1 राज्य बनाएगी और कोई बहाना नहीं बनाएगी. उन्होंने AAP को “झूठ, फरेब और धोखे” की पार्टी बताया. शाह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने रिहायशी इलाकों में शराब बंद करने का वादा किया था, लेकिन शराब की दुकानें खोल दीं. स्कूल और मंदिरों के सामने भी शराब की दुकानें खुलवाईं. उन्होंने आगे कहा कि यमुना को लंदन की थेम्स नदी जैसा बनाने का वादा किया था, लेकिन आज तक खुद उसमें डुबकी नहीं लगाई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved