img-fluid

अरविंद केजरीवाल अभी भी द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री! एक्‍स पर एकाउंट देखकर चौंके लोग

February 13, 2025

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल अभी भी द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री हैं! अरे चौंक‍िए मत, हम आपको बताते हैं क‍ि इसके पीछे की कहानी क्‍या है. दरअसल, सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर अरविंद केजरीवाल का एक एकाउंट अचानक सुर्खियों में आ गया है. चंद द‍िनों पहले यह एकाउंट द‍िल्‍ली सीएम नाम से चला करता था, लेकिन अब बीजेपी दावा कर रही है क‍ि अरविंद केजरीवाल ने इस अकाउंट को हैक कर ल‍िया और चुनाव हारने के बाद उसे अपना नाम दे द‍िया है. लेकिन खबर जब प्रकाश‍ित हो रही थी, तभी अचानक यह एकाउंट डिलीट कर द‍िया गया.

बीजेपी नेताओं ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सीएमओ (Delhi CMO) हैंडल को हाईजैक कर लिया और सीएमओ की जगह अपना नाम बदल लिया है. जबक‍ि यह ट्व‍िटर हैंडल द‍िल्‍ली मुख्‍यमंत्री कार्यालय का है, इसे कोई भी व्‍यक्‍त‍ि अपने नाम से नहीं कर सकता. बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया क‍ि अरविंद केजरीवाल जब ड‍िज‍िटल संपत्‍त‍ि के साथ ऐसा कर सकते हैं तो कल्‍पना कीजिए क‍ि सरकारी खजाने के साथ उन्‍होंने क्‍या क‍िया होगा?’


द‍िल्‍ली बीजेपी अध्‍यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एलजी से जांच की मांग कर डाली. उन्‍होंने कहा क‍ि सरकारी पैसे से बने बढ़े एक्स पोस्ट हैंडल “CMO DELHI” का नाम बदलकर उसे अरविंद केजरीवाल का निजी पोस्ट बनाने पर दिल्ली सरकार के आई.टी. विभाग से रिपोर्ट मांगें और इस डिजीटल लूट को रोकें. उन्‍होंने कहा, केजरीवाल का यह नया घोटाला है और ड‍िज‍िटल लूट का मामला है. उनके ख‍िलाफ कार्रवाई की जानी चाह‍िए. कल हम एलजी से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे.

Share:

  • मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, BJP नहीं ढूंढ सकी नया मुख्यमंत्री

    Thu Feb 13 , 2025
    नई दिल्ली: मणिपुर में बीरेन सिंह के सीएम पद से इस्तीफे के बाद अब सूबे में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है. मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा के चलते कानून-व्यवस्था की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बीते रविवार को बीरेन सिंह ने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved