img-fluid

‘अरविंद केजरीवाल को CM पद से हटाया जाए’, दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर

March 22, 2024

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जनहित याचिका दायर की गई है. इस याचिका में मांग की गई है कि केजरीवाल को दिल्ली के सीएम पद से हटाया जाए. लॉइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक ये याचिका सुरजीत सिंह यादव नाम के शख्स ने दायर की है.

केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार (21 मार्च, 2024) को ही गिरफ्तार किया है. ये ऐसे समय में सामने आ रहा है जब आज ही केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनकी (केजरीवाल) की 10 दिन की हिरासत मांग करते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट में दलील दी कि वो मुख्य साजिशकर्ता थे.

ईडी की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने कोर्ट में कहा कि केजरीवाल ने पंजाब चुनाव लड़ने के लिए ‘साउथ ग्रुप’ के कुछ आरोपियों से 100 करोड़ रुपये मांगे थे. उन्होंने कहा कि धन के लेनदेन से पता चला कि गोवा चुनाव में इस्तेमाल की गई 45 करोड़ रुपये की ‘रिश्वत’ चार हवाला मार्गों से आई थी.


अरविंद केजरीवाल के वकील ने क्या दलील दी?
अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में कहा कि भारत के इतिहास में यह पहली बार है कि एक मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है. पैसे के लेन-देन की कड़ियां जोड़ने के वास्ते आगे की जांच किए जाने को गिरफ्तारी के लिए आधार नहीं बनाया जा सकता.

उन्होंने आगे कहा कि गिरफ्तारी की शक्ति, गिरफ्तारी की आवश्यकता के समतुल्य नहीं है, इस व्यक्ति (अरविंद केजरीवाल) को गिरफ्तार करने की कोई आवश्यकता नहीं है. आम आदमी पार्टी के चार और वरिष्ठ नेताओं को गिरफ्तार किया गया है, (चुनाव के लिए) गैर बराबरी का माहौल पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है. दरअसल, ईडी का दावा है कि आबकारी नीति को बनाने और तैयार करने में गड़बड़ी हुई है.

Share:

  • चुनावी चंदा पाने में बीजेपी नंबर 1, टॉप 10 डोनर्स ने खरीदे 2119 करोड़ रुपये के बॉन्ड; आंकड़ा चौंकाने वाला

    Fri Mar 22 , 2024
    नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने निर्वाचन आयोग (Election Commission) को चुनावी बॉन्ड (Electoral Bonds) से संबंधित पूरी जानकारी दे दी है. चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, एसबीआई ने किसने चंदा (Donation) दिया, किसने चंदा लिया और चंदे की रकम (Amount) कितनी है, इन सभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved