img-fluid

अरविंद केजरीवाल 20 अगस्त को रीवा में करेंगे कार्यकर्ता संवाद

August 16, 2023

भोपाल। प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (assembly elections) है। इससे पहले सभी राजनीतिक दलों (Political parties) ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसके तहत ही आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) 20 अगस्त को रीवा आएंगे। आप के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पंकज सिंह (Pankaj Singh) ने बुधवार को बताया कि मध्य प्रदेश में जनता को जिस बदलाव का इंतजार कर रही है। उसको आम आदमी पार्टी मूर्तरूप देना चाहती है। इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 20 अगस्त को रीवा (Reva) आयेंगे। इस दौरान जन संवाद करेंगे, रैली, टाउन हॉल मीटिंग और कुछ गारंटी की घोषणा भी करेंगे।


सिंह ने कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है। पिछले कई सालों से जनता से किए वादे नहीं निभा पाई है। उन्होंने कहा कि पिछले साल जनता ने कांग्रेस को मौका दिया था, लेकिन विधायकों के बिक जाने से एक बार फिर भाजपा सत्ता में आ गई। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जितने घोषणा पत्र बनाती है, वह सब चुनावी होते है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में आप ने घोषणाओं को पूरा करके बताया है। हमने दिल्ली में जो कहा वह पूरे किए। ऐसे ही पंजाब में हमने बिजली और पानी की समस्या से जनता को निजात दिलाई।

Share:

  • केप-संभागायुक्त के दौरे के दौरान ड्यूटी पर गैरहाजिर

    Wed Aug 16 , 2023
    हेडिंग-एम वॉय के 19 कर्मचारियों का वेतन काटा, और 8 कर्मचारियों को नोटिस थमाया सब हेडिंग- 25 से ज्यादा कर्मचारियों पर गिरी गाज इंदौर (Indore)। एम वॉय अस्पताल का, आज सुबह अचानक निरीक्षण करने पहुंचे संभागायुक्त ने जांच में पाया कि लगभग 26 कर्मचारी उस वक्त गैर हाजिर है, सम्भाग आयुक्त के साथ मौके पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved