
नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल ने नए घर की तलाश तेज कर दी है. बताया जा रहा है कि वह बहुत जल्द सीएम आवास खाली कर देंगे. दिल्ली में उनके लिए नया घर खोजा रहा है. पार्टी के कई विधायक, पार्षद, कार्यकर्ता और आम नागरिक अपनी सामाजिक-आर्थिक या राजनीतिक पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना उन्हें घर की पेशकश कर रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल अपने निर्वाचन क्षेत्र नई दिल्ली के आसपास ही रहने को प्राथमिकता दे रहे हैं, ताकि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े रहें. दरअसल, केजरीवाल एक ऐसी संपत्ति की तलाश में हैं, जो विवाद मुक्त हो और वहां रहने में किसी प्रकार की समस्या न हो.केजरीवाल फिलहाल कहां रहेंगे, यह अभी तय नहीं हो पाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि वह जल्द ही कोई ठिकाना तय कर लेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved