img-fluid

अरविंद केजरीवाल की जारी रहेगी Z कैटेगरी सुरक्षा, सिक्योरिटी रिव्यू के बाद गृह मंत्रालय ने लिया फैसला

March 06, 2025

नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की जेड कैटेगरी सुरक्षा (Z category security) जारी रहेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने सिक्योरिटी रिव्यू के बाद यह फैसला लिया है.

केजरीवाल की जेड कैटेगरी सुरक्षा को फिलहाल बरकरार रखा गया है. हालांकि, आईबी और दिल्ली पुलिस के द्वारा खतरे के आकलन के बाद इस पर आगे फैसला लिया जाएगा. इस संबंध में दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी विंग केंद्रीय गृह मंत्रालय को मौजूदा सुरक्षा स्थिति को लेकर रिपोर्ट भेज सकती है.


बता दें कि केजरीवाल को Z प्लस की सुरक्षा मिली हुई है. वो दूसरे राज्य की सुरक्षा की नहीं ले सकते और न और न उनको दूसरे राज्य से सुरक्षा मिल सकती है. ये कानूनी तौर पर गलत है. अगर दूसरे राज्य के VVIP आते हैं और उनके साथ सुरक्षा होती है, तो वो भी 72 घंटे ही सिक्योरिटी रख सकते हैं. उसके लिए भी दिल्ली पुलिस को जानकारी देनी होती है. अगर जानकारी नहीं देते हैं, तो ये कानूनन गलत है.

Share:

  • जंग की तैयारी में जिनपिंग, सेना पर 7.2% रक्षा बजट बढ़ाने का ऐलान

    Thu Mar 6 , 2025
    वीजिंग। विस्‍तारवाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के मन में क्या चल रहा है? क्या चीन (China) कुछ बड़ा करने की तैयारी में है? क्या इसमें भारत के लिए भी कोई टेंशन की बात है? चीन के कल के एक कदम से यह सारे सवाल उठने लगे. दरअसल चीन ने बुधवार को अपना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved