img-fluid

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की हार तय है – केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले

January 28, 2025


पटना । केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले (Union Minister of State Ramdas Athawale) ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में (In Delhi Assembly Elections) अरविंद केजरीवाल की हार तय है (Arvind Kejriwal’s Defeat is certain) । मंगलवार को पटना पहुंचे रामदास आठवले मिडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे ।


रामदास आठवले ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कहा, “मुझे लगता है कि इस चुनाव में भाजपा जीतने वाली है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया है, जिसके कारण दिल्ली के लोग बदलाव चाहते हैं। दिल्ली की जनता चाहती है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वहां सत्ता आए, इसलिए अरविंद केजरीवाल की हार तय है और भाजपा की सरकार बनेगी।”

राहुल गांधी के संविधान खतरे में होने के बयान पर आठवले ने कहा, “राहुल गांधी कहते हैं कि संविधान खतरे में है। लेकिन, देश जानता है कि भारतीय संविधान बिल्कुल सुरक्षित है। असल में राहुल गांधी और विपक्ष खतरे में हैं। बाबा साहेब का संविधान कभी खतरे में नहीं आ सकता।”

अमृतसर में बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़े जाने की घटना पर दुख जताते हुए रामदास आठवले ने कहा, “यह घटना निंदनीय और दुखद है। पंजाब सरकार इस मामले में अनदेखी कर रही है, जो लोग इस अपराध में शामिल हैं, उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि उनके राज्य में ऐसा हुआ है।”

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने की अटकलों पर आठवले ने कहा, “अगर वह राजनीति में आते हैं, तो हम उनका स्वागत करेंगे। नीतीश कुमार अच्छा काम कर रहे हैं और हम एनडीए के साथ हैं। अगर उनका बेटा राजनीति में आता है, तो हम उनका भी स्वागत करते हैं।” रामदास आठवले ने बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा, “इस बार बिहार में एनडीए की जीत होगी। हमारी सरकार बनेगी।”

Share:

  • श्रीलंकाई नौसेना ने भारतीय मछुआरों पर बरसाईं गोलियां, विदेश मंत्रालय ने उच्चायुक्त को किया तलब

    Tue Jan 28 , 2025
    नई दिल्ली। भारत ने भारतीय मछुआरों (Indian fishermen) के मुद्दे पर श्रीलंका (Sri Lanka) के सामने नाराजगी जताई है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, श्रीलंकाई नौसेना (Sri Lankan Navy) की ओर से भारतीय मछुआरों को पकड़ने के लिए की गई गोलीबारी पर कोलंबो के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराया गया है। मंत्रालय ने बताया कि डेल्फ्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved