img-fluid

दिल्ली के चुनाव नतीजों पर अरविंद केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया, कहा- ‘मैं बीजेपी को…’

February 08, 2025

नई दिल्ली: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा कि जनता को जो भी फैसला है उसे हम स्वीकार करते हैं. मैं इस जीत के लिए बीजेपी को बहुत बहुत बधाई देता हूं. जिस आशा के साथ जनता को उन्हें बहुमत दिया है उसकी उम्मीदों पर वो खरा उतरेंगे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हमने पिछले 10 सालों में जनता ने मौका दिया. हमने बहुत सारे काम किए. शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, पानी के क्षेत्र में, बिजली के क्षेत्र में और भी अलग-अलग तरीके से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कोशिश की. दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को हमने सुधारने की कोशिश की. अब जो जनता ने हमें निर्णय दिया है, हम न केवल एक कंस्ट्रक्टिव अपोजिशन का रोल निभाएंगे बल्कि हम समाज सेवा, जनता के सुख-दुख में काम आना, व्यक्तिगत तौर पर जिसको भी जरूरत होगी हम लोगों के सुख-दुख में हमेशा काम आएंगे. क्योंकि हम राजनीति में कोई सत्ता के लिए नहीं आए.”


इसके आगे उन्होंने कहा, “हम राजनीति को एक जरिया मानते हैं जिसके जरिए जनता की सेवा की जा सकती है. जिसके जरिए लोगों के सुख-दुख में काम आया जा सकता है. वह काम करते रहेंगे और हमें आगे भी इसी तरीके से जनता के सुख-दुख में काम आना है. मैं आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं. आपने बहुत शानदार काम किया. बहुत मेहनत की. शानदार चुनाव लड़ा और सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं.”

Share:

  • दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद PM मोदी का पहला रिएक्शन, जानिए क्या कहा

    Sat Feb 8 , 2025
    नई दिल्ली। दिल्ली में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सामने आया है। पीएम मोदी ने दिल्ली में बीजेपी की जीत को विकास और सुशासन की जीत बताया है। पीएम मोदी ने कहा कि जनशक्ति सर्वोपरि है। यह विकास और सुशासन की जीत है। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को ऐतिहासिक जीत दिलाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved