img-fluid

आर्यन को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराए शाहरूख-अठावले

October 24, 2021

मुंबई। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने रविवार को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े पर लगाए गए महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों को ‘आधारहीन’ और ‘शरारतपूर्ण’ करार दिया और कहा कि वानखेड़े ने कुछ भी गलत नहीं किया है। रामदास आठवले ने कहा कि हमारी पार्टी RPI (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया) NCB अधिकारी समीर वानखेड़े के साथ खड़ी रहेगी। नवाब मलिक बार-बार समीर वानखेड़े का चरित्र हनन करने की कोशिश कर रहे हैं। मलिक को लत आरोप नहीं लगाने चाहिए। समीर पर लगे आरोपों में तथ्य नहीं है। शाहरुख ख़ान से मेरा निवेदन है कि आर्यन ख़ान को सुधारना चाहिए। मेरी सलाह है कि उन्हें (आर्यन ख़ान) को 1-2 महीने नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करना चाहिए, इससे वे ड्रग्स से मुक्त हो सकते हैं। 


मुंबई में प्रेसवार्ता के दौरान आठवले ने आरोप लगाया कि वानखेड़े को निशाना बनाते हुए मलिक इस मामले को धार्मिक और जातिवाद का रंग देने का प्रयास कर रहे हैं। मंत्री ने दावा किया कि एनसीबी के पास आर्यन खान के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं इसलिए उन्हें जमानत नहीं दी गई। और एनसीबी युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए काम कर रहे हैं। इसका समर्थन करने के बजाय मलिक, वानखेड़े को इसलिए निशाना बना रहे हैं। मलिक ने हाल में वानखेड़े पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। औरंगाबाद में NCP नेता नवाब मलिक ने रविवार को कहा कि समीर वानखेड़े जब से NCB में आए हैं, वे पहले ही दिन से फ़िल्म जगत के लोगों को टारगेट कर रहे हैं। उनका महाराष्ट्र की सरकार को बदनाम करने का उद्देश्य था। NCB अधिकारी समीर वानखेड़े 3 अक्टूबर को मुंबई तट के पास क्रूज जहाज पर की गई छापेमारी के बाद कथित तौर पर बरामद किये गये मादक पदार्थ मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी गिरफ्तार किया गया है।

Share:

  • कार की छत पर चढ़कर Alia Bhatt ने किया हंगामा

    Sun Oct 24 , 2021
    नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन तस्वीरों में गाड़ी के ऊपर चढ़कर खूब हंगामा करते नजर आ रही हैं. आलिया भट्ट इन तस्वीरों में भीड़ के बीच कार की छत पर चढ़कर डांस कर रही हैं। साथ ही माइक पर कूछ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved