मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान की नेटफ्लिक्स सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड दर्शकों को खूब पसंद आई थी। इस सीरीज को देखने के बाद हर कोई आर्यन खान की तारीफ कर रहा था। अब फैंस को आर्यन खान (Aryan Khan) के अगले प्रोजेक्ट का इंतजार है। आर्यन खान का अगला प्रोजेक्ट ओटीटी रिलीज नहीं बल्कि थिएटर रिलीज होगा। हालांकि, आर्यन खान अपने पहले थिएटर रिलीज प्रोजेक्ट में पिता शाहरुख खान के साथ काम नहीं करेंगे।
2026 में आर्यन के दूसरे प्रोजेक्ट की शुरू होगी शूटिंग
आर्यन खान एक पूरा एंटरटेनिंग प्रोजेक्ट बनाना चाहते हैं। उनके इस प्रोजेक्ट की शूटिंग अगले साल यानी 2026 में शुरू हो सकती है। हालांकि, प्रोजेक्ट की कास्ट और डिटेल्स के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, ये कहा जा रहा है कि शाहरुख खान आर्यन खान के पहले थिएटर रिलीज प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं होंगे।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन अपने पिता को डायरेक्ट करने से पहले एक सफल थिएटर रिलीज बनाना चाहते हैं। आर्यन चाहते हैं कि उनके काम के आधार पर उन्हें अपने पिता को डायरेक्ट करने का मौका मिला। अगर सब ठीक रहता है तो आर्यन खान अपने थर्ड प्रोजेक्ट में पिता शाहरुख खान को डायरेक्ट करेंगे।
2027 में शाहरुख के साथ काम करेंगे आर्यन
शाहरुख खान और आर्यन खान ने फिल्म का कोर आइडिया लॉक कर लिया है, लेकिन दोनों साथ में फिल्म पर काम साल 2027 में करेंगे। अभी आर्यन खान अपने दूसरे प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट पूरी करने पर फोकस कर रहे हैं। जल्द ही इस प्रोजेक्ट के लिए कास्टिंग शुरू होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved