
इन्दौर। ठंड का मौसम आते ही कूलर, एसी, पंखे सब बंद हो गए और ऐसे में लाखों घरों की बिजली खपत कम हो गई। प्रदेश सरकार द्वारा 30 दिन में 150 यूनिट से ज्यादा खपत नहीं होने पर रियायती दर पर बिजली दी जाती है। ऐसे इंदौर 4 लाख 75 हजार उपभोक्ताओं को मात्र 1 रु. से लेकर 1 रु. 37 पैसे यूनिट के बिल जारी किए गए।
सीमित बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर बिजली दी जा रही है, ठंड के मौसम में घरेलू बिजली का उपयोग सीमित हो जाता है, इसलिए रियायती बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। अटल गृह ज्योति योजना का पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर ने पात्र उपभोक्ता को लाभान्वित कर सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है। पिछले एक माह के दौरान इंदौर-उज्जैन संभाग के 32 लाख 30 हजार उपभोक्ताओं को योजना लाभ देकर कंपनी स्तर पर कुल 153 करोड़ रुपए की सब्सिडी प्रदान की गई है। इसमें इंदौर जिले के 4.75 लाख उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिला।
योजना के अंतर्गत उपभोक्ता को प्रथम सौ यूनिट घरेलू खपत पर मात्र 100 रुपए का बिल जारी किया जाता है, प्रतिमाह 150 यूनिट अधिकतम खपत होने पर योजना की पात्रता रहती है। तीस दिन में 150 यूनिट से ज्यादा खपत होने पर पात्रता नहीं आती। कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि सबसे ज्यादा इंदौर जिले के 4.75 लाख उपभोक्ताओं के अलावा अटल गृह ज्योति योजना से धार जिले के 3.10 लाख, उज्जैन जिले के 2.97 लाख, खरगोन जिले के 2.87 लाख, रतलाम जिले के 2.41 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं। अन्य जिले में लाभान्वित होने वाले घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 90 हजार से लेकर सवा दो लाख के बीच दर्ज हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved