img-fluid

घरों में खपत घटी तो 5 लाख परिवारों को मिली सस्ती बिजली

December 16, 2025

  • रियायती बिजली की सीमा में आए कई उपभोक्ता

इन्दौर। ठंड का मौसम आते ही कूलर, एसी, पंखे सब बंद हो गए और ऐसे में लाखों घरों की बिजली खपत कम हो गई। प्रदेश सरकार द्वारा 30 दिन में 150 यूनिट से ज्यादा खपत नहीं होने पर रियायती दर पर बिजली दी जाती है। ऐसे इंदौर 4 लाख 75 हजार उपभोक्ताओं को मात्र 1 रु. से लेकर 1 रु. 37 पैसे यूनिट के बिल जारी किए गए।

सीमित बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर बिजली दी जा रही है, ठंड के मौसम में घरेलू बिजली का उपयोग सीमित हो जाता है, इसलिए रियायती बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। अटल गृह ज्योति योजना का पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर ने पात्र उपभोक्ता को लाभान्वित कर सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है। पिछले एक माह के दौरान इंदौर-उज्जैन संभाग के 32 लाख 30 हजार उपभोक्ताओं को योजना लाभ देकर कंपनी स्तर पर कुल 153 करोड़ रुपए की सब्सिडी प्रदान की गई है। इसमें इंदौर जिले के 4.75 लाख उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिला।


योजना के अंतर्गत उपभोक्ता को प्रथम सौ यूनिट घरेलू खपत पर मात्र 100 रुपए का बिल जारी किया जाता है, प्रतिमाह 150 यूनिट अधिकतम खपत होने पर योजना की पात्रता रहती है। तीस दिन में 150 यूनिट से ज्यादा खपत होने पर पात्रता नहीं आती। कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि सबसे ज्यादा इंदौर जिले के 4.75 लाख उपभोक्ताओं के अलावा अटल गृह ज्योति योजना से धार जिले के 3.10 लाख, उज्जैन जिले के 2.97 लाख, खरगोन जिले के 2.87 लाख, रतलाम जिले के 2.41 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं। अन्य जिले में लाभान्वित होने वाले घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 90 हजार से लेकर सवा दो लाख के बीच दर्ज हुई।

Share:

  • इंदौर में पहला टीडीआर 40 लाख में बिका

    Tue Dec 16 , 2025
    1000 फीट का टूटा था निर्माण था… 4 हजार रुपए वर्गफीट की दर से बिका इन्दौर। राज्य सरकार की टीडीआर पॉलिसी के तहत जारी किए गए प्रमाण पत्र की खरीदी बिक्री का दौर आखिरकार शुरू हो गया है। इस तरह का पहला टीडीआर सर्टिफिकेट इंदौर में बिक गया है। सडक़ को चौड़ा करने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved