img-fluid

संविधान विरोधी BJP जब तक सत्ता में… आरोप तय होने के बाद बोले तेजस्वी यादव

October 13, 2025

पटना: बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी (Tejashwi Yadav) के खिलाफ कोर्ट ने IRCTC घोटाले मामले में आरोप तय कर दिए हैं. हालांकि परिवार ने कहा कि ये सभी आरोप गलत हैं. कोर्ट (Court) ने इस मामले में सुनवाई करने का आदेश दिया है. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कोर्ट की यह सामान्य प्रक्रिया है. अब चुनाव (Election) आया है तो इस तरह की चीजें तो होंगी. इसके साथ कांग्रेस (Congress) ने लालू परिवार के साथ खड़े रहने की बात कही है.

तेजस्वी यादव ने IRCTC घोटाले मामले पर बोले हुए कहा कि ‘हम इस मामले की कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. हमने शुरू से ही कहा था कि जैसे-जैसे चुनाव करीब आएंगे, ऐसी बातें होंगी. हम अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं और अदालत में अपनी बात रखेंगे.बस इतना ही कहूंगा कि हम हमेशा लोगों के हित के लिए लड़ते आए हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे. तूफानों से लड़ने में मजा ही कुछ और है, हमने हमेशा संघर्ष के पथ को चुना है.


तेजस्वी यादव ने कहा कि हम इस रास्ते पर अच्छे मुसाफिर भी बनेंगे और मंजिल पर भी पहुंचेंगे. इस पर ज्यादा बोलने की आवश्यकता नहीं है. बिहार की जनता समझदार है और वह जानती है क्या हो रहा है. दो-चार दिन आप लोगों को मजा आएगा. शुरू से ही पॉलिटिकल वेंडेटा है. तेजस्वी यादव ने लिखा कि एक महीना पहले बिहार आकर गृहमंत्री अमित शाह जी हमें धमकी दे रहे थे कि हमको चुनाव लड़ने लायक नहीं छोड़ेंगे. हम लड़ेंगे और जीतेंगे, हम बिहारी है बिहारी, बाहरी से नहीं डरते.

तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस व्यक्ति ने 90000 करोड़ का मुनाफा रेलवे को दिया, हर बजट में किराया कम किया. ऐतिहासिक रेलवे मंत्री के रूप में जाने गए, हावर्ड, आईआईएम के बच्चे लालू से पढ़ने आए, मैनेजमेंट गुरु के रूप में जाने गए. देश के लोग जानते हैं सच्चाई क्या है, जब तक बीजेपी रहेगी, मेरी उम्र रहेगी तब तक हम बीजेपी से लड़ते रहेंगे.

Share:

  • एक करोड़ लोगों को खतरा…मुल्लापेरियार मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

    Mon Oct 13 , 2025
    नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मुल्लापेरियार (Mullaperiyar) में एक नए बांध (Dam) के निर्माण के लिए दिशा-निर्देश मांगने वाली केरल बचाओ ब्रिगेड (Kerala Bachao Brigade) की याचिका पर नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने इसको लेकर चार हफ्ते में जवाब तलब करने को कहा है. सीजेआई बीआर गवई ने याचिका पर सुनवाई के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved