img-fluid

AR रहमान की तबीयत बिगड़ते ही पत्नी सायरा ने बताई अलग होने की वजह

March 17, 2025

चेन्नई। दिग्गज म्यूजिशियन कंपोजर और सिंगर एआर रहमान (AR Rahman) को रविवार की सुबह चेन्नई (Chennai) के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। रहमान (AR Rahman) को अचानक सीने में तेज दर्द (Chest pain) की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स ने उनके कुछ टेस्ट किए और उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया है। ऐसे में अब रहमान की वाइफ ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ करने के साथ ही एक चौंकाने वाला बयान दिया है। सायरा ने लोगों से रिक्वेस्ट की है कि प्लीज कोई भी उन्हें रहमान की एक्स वाइफ ना कहें, क्योंकि उनका तलाक नहीं हुआ है।

शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने पिछले साल नवंबर में अलग होने की घोषणा की थी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सायरा बानो ने अब एडवोकेट वंदना शाह के माध्यम से एक बयान जारी किया है, जो उन दोनों की वकील हैं। बयान में कहा गया है, ‘मैं उनके (एआर रहमान) शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। मुझे खबर मिली है कि उन्हें सीने में दर्द हुआ है। उनको डिहाइड्रेशन की समस्या हुई थी। भगवान की कृपा से अब वह ठीक हैं।’




हम अभी भी पति-पत्नी हैं
रहमान की पत्नी ने आगे कहा, ‘मैं यह भी कहना चाहूंगी कि हमने आधिकारिक रूप से तलाक नहीं लिया है, हम अभी भी पति-पत्नी हैं। हम सिर्फ इसलिए अलग हुए हैं क्योंकि पिछले कुछ सालों से मेरी तबीयत ठीक नहीं थी और मैं उन्हें तनाव में नहीं डालना चाहती थी। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि मुझे उनकी पूर्व पत्नी न कहें…।’

शादी के 29 साल बाद अलग होने का लिया फैसला
बता दें कि एआर रहमान और सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद पिछले साल अलग होने की घोषणा की थी। वंदना ने एक पोस्ट शेयर कर अलग होने की बात की थी। उस पोस्ट में लिखा था, ‘शादी के कई सालों के बाद, सायरा और उनके पति, एआर रहमान ने एक-दूसरे से अलग होने का कठिन निर्णय लिया है। यह फैसला उनके रिश्ते में तनाव के बाद आया है।’ इस जोड़े ने 1995 में शादी की और तीन बच्चों – खतीजा, रहीमा और अमीन के माता-पिता हैं।

Share:

  • इंदौर: एफआईआर मामले में वकीलों के प्रदर्शन को लेकर पुलिस की बड़ी तैयारी, 8 थानों का बल लगाया

    Mon Mar 17 , 2025
    इंदौर: हाईकोर्ट तिराहे (High Court Square) पर चक्काजाम और प्रदर्शन के दौरान मारपीट सहित शासकीय काम में बाधा डालने के मामले में अब तक तुकोगंज पुलिस (Tukoganj Police) ने तीन केस दर्ज किए है। वही करीब 200 वकीलों की भीड़ को आरोपी भी बनाया है। इसके बाद वकीलों (Lawyers) ने आज सुबह जिला कोर्ट (District […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved