img-fluid

जेल से जमानत पर छूटते ही ड्राय डे पर बेचने लगा शराब, छापे में फिर गिरफ्तार

January 27, 2024

  • आबकारी विभाग ने सुदामानगर में छापामार कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर को 126 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा

इंदौर। आबकारी विभाग द्वारा शहर में अवैध रूप से शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कल गणतंत्र दिवस के अवसर पर ड्राय डे होने से शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद थी। तभी विभाग को सूचना मिली कि सुदामा नगर में एक हिस्ट्रीशीटर आरोपी अवैध रूप से शराब बेच रहा है। इस पर टीम ने तुरंत वहां छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी को 126 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी एक आपराधिक प्रकरण में जेल में था और एक दिन पहले ही जमानत पर छूटा था।

कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे द्वारा टीम के साथ शहर में अवैध शराब का व्यवसाय करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। कल ड्राय डे पर उन्होंने अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए दो विशेष टीमों का गठन किया था। इनमें से एक टीम का नेतृत्व कंट्रोलर राजीव मुद्गल कर रहे थे। टीम में शामिल आबकारी वृत्त बालदा कॉलोनी प्रभारी मीरा सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि सुदामा नगर झोपड़पट्टी में एक बदमाश घर से शराब की अवैध बिक्री कर रहा है। समय की कमी होने पर बिना तलाशी वारंट के ही टीम ने आरोपी विजय पिता माधव सोलंकी के घर छापा मारा। यहां विजय अवैध 14 पेटी देसरी मसाला शराब (700 पाव) के साथ पकड़ा गया। अवैध शराब की कुल मात्रा 126 लीटर और कीमत 63 हजार रुपए थी। टीम ने अवैध मदिरा जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

कहां से आई इतनी शराब
टीम द्वारा आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए इस बात की भी जांच की जा रही है कि ड्राय डे पर उसके पास इतनी शराब कहां से आई। मामले में किसी शराब व्यापारी के मिले होने का भी संदेह है। जांच में यह बात साबित होने पर उक्त शराब व्यापारी को भी आरोपी बनाया जाएगा।

कई मामले हैं पंजीबद्ध
सहायक आबकारी आयुक्त खरे ने बताया कि जांच में सामने आया है कि विजय आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ अवैध रूप से शराब बेचने सहित आबकारी विभाग और पुलिस द्वारा कई आपराधिक मामले भी दर्ज किए गए हैं। ऐसे ही एक मामले में वो कुछ महीनों से जेल में था और 25 जनवरी को ही जमानत पर रिहा हुआ था।

Share:

  • नगर निगम में सर्जरी शुरू, वर्षों से डटे अखंड का रीवा तबादला, गजल खन्ना को मुरैना भेजा

    Sat Jan 27 , 2024
    इंदौर। पिछले कई वर्षों से इंदौर नगर निगम में डटे अधिकारी राकेश अखंड का रीवा तबादला कर दिया गया है, वहीं भवन अधिकारी गजल खन्ना का मुरैना नगर निगम में तबादला कर दिया गया। अखंड को लेकर लंबे समय से शिकायतें की जा रही थीं। नगर निगम के कई विभागों में अंगद के पैर की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved