मुंबई (Mumbai)। सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के पापा शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और मां पूनम सिंह, जहीर इकबाल के साथ उनकी इंटरफेथ शादी के लिए राजी हो गए हैं. 7 साल से दोनों रिलेशनशिप (relationship) में हैं और अब दोनों अपने इस रिश्ते को नया नाम देने के लिए बिलकुल तैयार हैं.
बता दें कि गुरुवार रात शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम सिंह, बेटी की होने वाले ससुराल पहुंचे थे, जिसके बाद से सोनाक्षी काफी खुश हैं. मां-पापा के मानते ही सोनाक्षी ने अपने होने वाले शौहर यानी जहीर इकबाल के नाम की मेहंदी सजा ली है. इतना ही नहीं इस शादी के लिए शत्रुघ्न का घर ‘रामायणा’ भी जगमगा गया है.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. शादी की रस्में शुरु हो गई है. सोनाक्षी के मम्मी-पापा के इस शादी के लिए राजी होते ही, उन्होंने जहीर के नाम की मेहंदी हाथों में सजा ली है. जिसकी पहली तस्वीर वायरल हो रही है. वहीं, होने वाली बन्नी का घर ‘रामायणा’ भी रोशनी से जगमग हो गया है.
वहीं, गुरुवार रात शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम सिंह के साथ होने वाले समधी और दामाद के घर पहुंचे थे. मुलाकात कर लौटने के बाद एक्टर ने अपने मुंबई स्थित अपने बंगले को भी सजा दिया है. इकलौती बेटी की शादी के घर बिलकुल तैयार है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved