img-fluid

सडक़ पर सोमवारिया हाट लगते ही हटाने पहुंचा निगम का अमला

February 10, 2025

  • स्कीम 140 में सुबह-सुबह निगम और पुलिस बल के साथ की कार्रवाई
  • हाट बाजार वालों को हटाया, आज दिनभर क्षेत्र में तैनात रहेगा अमला

इन्दौर। स्कीम 140 (Scheme 140) के पास हर सोमवार को सडक़ किनारे (roadside) लगने वाले हाट बाजार (Haat Bazaar) के कारण न केवल रहवासी, बल्कि वाहन चालकों (Vehicle drivers) की भी फजीहत होती थी। शिकायतों के चलते निगम (corporation) की टीम आज क्षेत्र में कार्रवाई के लिए पहुंची। वहां सुबह-सुबह भारी पुलिस बल के साथ निगम टीम ने दुकानदारों को हाट में दुकानें नहीं लगाने दीं और समीप बनाए गए हाकर्स झोन में सभी को रवाना कर दिया। कुछ दुकानदारों से निगमकर्मियों का विवाद भी हुआ।


शहर के कई क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजार को लेकर निगम ने पूर्व में भी कार्रवाई की थी और नवलखा क्षेत्र में दुकानदारों ने निगम के खिलाफ सडक़ पर मोर्चा संभाल लिया था और हंगामा किया था। स्कीम 140 में सडक़ किनारे हर सोमवार को लगने वाले हाट बाजार के कारण पूरे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था का कबाड़ा हो जाता है और इसके कारण रहवासी भी परेशान थे। दो बार पहले निगम टीम ने वहां हाट बाजारों में दुकान लगाने वालों को चेतावनी दी थी, मगर वे नए स्थानों पर जाने को तैयार नहीं थे। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक आज सुबह भारी पुलिस के साथ निगम की टीम ने स्कीम 140 के सोमवारिया हाट बाजार में कार्रवाई करते हुए दुकानें नहीं लगने दीं। आज हाट के लिए जो दुकानदार पहुंच रहे थे, उन्हें वहां से हटाकर समीप बनाए गए हाकर्स झोन में भेजा जा रहा था। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी कि हाट बाजार के लिए हाकर्स झोन में ही दुकानें लगाएं, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। करीब 50 से ज्यादा दुकादारों को वहां से वापस लौटाया गया। दिनभर नगर निगम का अमला क्षेत्र में तैनात रहेगा, ताकि दिन में वहां दुकानें नहीं लग सकें।

हाकर्स झोन में कई समस्याएं, जाने से इनकार किया था
निगम अधिकारियों ने स्कीम नं. 140 में बनाए गए हाकर्स झोन के लिए कई सुविधाएं जुटाई थीं, मगर हाट बाजार के व्यापारी वहां जाने को तैयार नहीं थे। इसको लेकर दो बार निगम अधिकारी क्षेत्र में पहुंचकर समझाइश भी दे चुके थे, लेकिन हाट बाजार में दुकान लगाने वालों ने जाने से इनकार कर दिया।

Share:

  • बैकलेन के साथ गरीब बस्तियों को चकाचक करने में जुटा निगम, स्वच्छता सर्वेक्षण की जोर-शोर से तैयारी

    Mon Feb 10 , 2025
    इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण (Sanitation Survey) की तैयारी में निगम (corporation) जोर-शोर से जुटा है। हालांकि अभी भी प्रमुख मार्गों और बाजारों (Markets) को छोडक़र गली-मोहल्लों (Alleys and neighborhoods), कॉलोनियों में कूड़े के ढेर नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ बैकलेन की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण के साथ गरीब बस्तियों को भी चमकाने में जुटा है। कच्चे-पक्के मकानों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved