img-fluid

सरकार के जाते ही जनता का हो गया दरबार

May 21, 2025

  • कैबिनेट खत्म होते ही मंत्रियों ने ली रवानगी और आम लोग घुसे गणेश दरबार में… सिंहासन पर बैठकर सेल्फी ली
  • काजूृ-बादाम बोरी में भरकर ले गए तो किसी ने वहीं भोग लगाया

इंदौर। राजबाड़ा में हुई कैबिनेट की बैठक के चलते मध्य स्थल के रहवासी खुद को दिनभर कैदी की तरह महसूस कर रहे थे। राजबाड़ा तक पहुंचने के लिए सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई थी। वहीं भारी पुलिस बल के आक्रोश का भी सामना इस क्षेत्र के रहवासियों को करना पड़ रहा था। लेकिन जैसे ही कैबिनेट बैठक खत्म हुई और मंत्रियों के जाने का सिलसिला रुका, उसके बाद जनता ने खुद की कैबिनेट शुरू की। जिसे मुख्य हॉल से जो मिला, लूटकर ले गया। युवाओं ने मंत्रियों की कुर्सी पर बैठकर पहले सेल्फी ली और उसके बाद काजू-बादाम सहित परोसे गए व्यंजनों का लुत्फ उठाया।

कैबिनेट बैठक खत्म होने के बाद अधिकारी जहां मंत्रियों के काफिले को रवाना कर रहे थे, वहीं नगर निगम के कर्मचारी राजबाड़ा परिसर की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं में जुट गए, लेकिन जैसे ही मुख्य द्वार खुला, इंदौरियों ने पूरे राजबाड़ा परिसर पर धावा बोल दिया। महिलाएं जहां परिसर में घुसकर सेल्फी ले रही थीं, वहीं बच्चे और युवा मुख्य हॉल में घुसकर कैबिनेट बैठक व्यवस्था का आनंद लेने लगे। युवाओं ने मंत्रियों के सिंहासन पर बैठकर सेल्फी ली, उन्हें पहनाई गई पगडिय़ों के साथ फोटो खींचे और फिर परोसे गए ड्रायफ्रूट, बिस्किट, कोल्ड्रिंक और अन्य पेय पदार्थों का आनंद भी उठाया। हद तो तब हो गई, जब बस्तियों से आकर राजबाडा़ पर दुकान लगाने वाले बच्चों ने लूटमार शुरू कर दी।


राजबाड़ा की प्रतिकृति और उपहार समेट लिए
भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कैबिनेट बैठक में आए सभी मंत्रियों को उपहार स्वरूप राजबाड़ा की प्रतिकृति दी थी, जिसे कई मंत्री अपने साथ ले गए, लेकिन कई मंत्रियों के छूटे हुए उपहार को आए झुंड ने समेट लिया। बच्चों ने बोरियों में काजू-बादाम सहित प्लेट में सजे अन्य खाद्य पदार्थों को भरना शुरू कर दिया, वहीं युवा माता अहिल्या के सम्मान को भूल उनका ही अनादर करते नजर आए। मुख्यमंत्री मोहन यादव व कैलाश विजयवर्गीय की कुर्सियों पर बैठकर सेल्फी ली और उन्हीं पर बैठकर खाना-पीना भी शुरू कर दिया।

हमारे पैसों से ही मंत्री आनंद लेते हैं
आसपास के क्षेत्रों से दिनभर कौतूहल से आयोजन को देख रहे बुजुर्ग भी राजबाड़ा के अंदर का माहौल देखने पहुंचे और पत्रकारों द्वारा लूटमार की फोटो खींचने पर बोल उठे कि ये जो आयोजन हुआ, वह हमारे द्वारा भरे गए टैक्स के पैसों से ही हुआ है। जब राजशाही अंदाज का मजा मंत्री लूट सकते हैं तो हम क्यों नहीं। इंदौरी बुजुर्गों का कहना था कि हमें दिनभर से घरों में कैद कर रखा था। हम सुबह की चाय के दूध के लिए भी तरस गए और ये यहां बैठकर 56 भोग का आनंद ले रहे थे। यदि हमने थोड़ा सा आनंद उठा लिया तो इसमें हर्ज क्या है। अचानक पहुंची भीड़ को देखकर व्यवस्था में जुटे कर्मचारियों ने आनन-फानन में हॉल की लाइट बंद कर दी और सामान जैसे-तैसे बचाया।

Share:

  • रोजाना 12 करोड़ की चाय पी जाते हैं इंदौरी

    Wed May 21 , 2025
    आज है अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस इंदौर। एक कप चाय दूध-चीनी का केवल घोल नहीं .. प्रेम का उपहार है… अतिथियों का स्वागत… आगंतुकों का सत्कार है … दोस्तों की महफिल की जान है। आज अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस है। आंकड़ों के मुताबिक इंदौर में रोजाना 12 करोड़ रुपए से अधिक की चाय पी जाती है। इंदौरवासी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved