img-fluid

पंचायत चुनाव के निपटते ही बड़े नेताओं ने संभाली नपा चुनाव की कमान

July 04, 2022

  • नगर में नुक्कड़ सभाओं और जनसम्पर्क का चला दौर

नागदा। नगर पालिका पार्षद चुनाव को लेकर 13 जुलाई को मतदान होना है। पंचायत चुनाव के चलते भाजपा कांग्रेस के बड़े नेता ग्रामीण क्षेत्र में व्यस्त थे। एक जुलाई को ग्रामीण क्षेत्रों से फ्री होते ही दोनों ही प्रमुख पार्टियों के बड़े नेताओ ने शहर में कमान संभाल ली। कांग्रेस की ओर से जहां विधायक दिलीपसिंह गुर्जर खुद लगे है उनका साथ देने वरिष्ट कांग्रेसी नेता और पूर्व नपा अध्यक्ष बालेश्वर दयाल जायसवाल भी मैदान में उतर गए है। दूसरी ओर सत्ताधारी दल की ओर से नपा चुनाव के जिला प्रभारी एवं केबिनेट दर्जा प्राप्त सुल्तानसिंह शेखावत, पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत, लालसिंह राणावत, धर्मेश जायसवाल और सीएम अतुल ने मैदान सम्भाल रखा है।


विधायक गुर्जर ने कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में बिरलाग्राम क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया वही भाजपा नेताओ ने मण्डी के कई वार्डों में नुक्कड़ सभाए ली। प्रचार समाप्त होने में सिर्फ एक हफ्ता ही शेष होने के कारण सभी प्रत्याशी प्रचार प्रसार में अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। अधिकांश वार्डों में प्रत्याशियों का जनसंपर्क चला। दोनों ही प्रमुख पार्टियों के नेता अपने अपने बोर्ड बनने का दावा कर रहे हैं। इन दावों की पोल 17 जुलाई को चुनाव परिणामों के बाद ही खुलेगी।

Share:

  • हार से तिलमिलाए पूर्व सरपंच ने ट्रैक्टर से खोद दी डब्ल्यूबीएम सड़क

    Mon Jul 4 , 2022
    मनिकबार चौकी पहुंचे ग्रामीणों ने की शिकायत रीवा। दूसरे चरण का मतदान तो लगभग शांतिपूर्ण हुआ, लेकिन मतगणना के बाद उपद्रव शुरू हुआ जो दूसरे दिन भी चलता रहा। मतगणना दौरान कई जगह मारपीट हुई मतपत्र फाड़े जाने की घटना हुई और उस पोलिंग में रिपोलिंग कराए जाने का आदेश हुआ है। रायपुर जनपद पंचायत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved