img-fluid

सीजफायर के बाद जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य होते ही स्कूलों में लौटी रौनक

May 15, 2025


सांबा/राजौरी । सीजफायर के बाद (After the Ceasefire) जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य होते ही (As soon as the situation becomes normal in Jammu-Kashmir) स्कूलों में रौनक लौटी (Schools become Vibrant again) । राजौरी, सांबा सहित अन्य इलाकों में स्कूल दोबारा खोल दिए गए तो विजयपुर और प्रमंडल जोन के भी 150 स्कूल खोले गए । गुरुवार को काफी संख्या में छात्र स्कूल पहुंचे । इस दौरान छात्रों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। छात्रों ने पीएम मोदी का आभार जताया ।


एक छात्रा ने बताया कि बीते दिनों सुरक्षा कारणों की वजह से स्कूल बंद थे। पढ़ाई को काफी नुकसान हुआ। हालांकि, घर से ऑनलाइन क्लास ली, लेकिन जिस तरह से बीते दिनों माहौल रहा, पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई है, मगर पीएम मोदी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने सीजफायर किया। जिसके बाद अब यहां पर स्थिति सामान्य है और करीब 8 दिनों के बाद हमारे स्कूल दोबारा से शुरू हो रहे हैं और हम ऑफलाइन क्लासेज लेने के लिए स्कूल पहुंचे हैं। छात्रा ने बताया कि 8 दिन बाद स्कूल पहुंचकर काफी खुशी हो रही है।

एक अन्य छात्रा ने बताया कि बीते दिनों भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल था, जिसकी वजह से हमारे स्कूल 8 दिन तक बंद रहे थे। हमारी क्लासेज ऑनलाइन होने से काफी नुकसान हुआ। नेटवर्क संबंधित कारणों की वजह से अच्छे से क्लासेस नहीं ले पाए हैं। ऑफलाइन क्लासेस और ऑनलाइन क्लासेस में काफी अंतर होता है। ऑफलाइन क्लासेस में हमारा चहुमुखी विकास होता है। हमें खुशी है कि हम आज से ऑफलाइन क्लासेस लेंगे। छात्रा ने बताया कि अब यहां पर स्थिति सामान्य है।

एक सवाल के जवाब में छात्रा ने कहा कि पाकिस्तान पर हम भरोसा नहीं कर सकते हैं, क्योंकि, सीजफायर के बाद फिर पाकिस्तान की ओर से उल्लंघन किया गया। पीएम मोदी और हमारी सेना को हम धन्यवाद करना चाहते हैं कि दोबारा से यहां पर स्कूल खुले हैं। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि हालात की लगातार निगरानी की जा रही है और शेष जोनों में भी जल्द स्कूल खोलने पर निर्णय लिया जाएगा।

Share:

  • रेप के आरोपी ने सुप्रीम कोर्ट में पीड़िता को किया प्रपोज, जानें पूरा मामला

    Thu May 15 , 2025
    नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को रेप के दोषी (Rape convicts) की सजा निलंबित कर दी. इसकी वजह ये है कि दोषी और पीड़िता ने एक-दूसरे से शादी करने की इच्छा जताई थी. जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने जोड़े को कोर्ट रूम के अंदर ही उन्हें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved