img-fluid

ट्रेन आते ही ऑटो वालों का जमावड़ा, कार्रवाई के बाद भी नहीं मानते

June 16, 2024

नेहरू पार्क के सामने स्टेशन पर भी अब फजीहत

इन्दौर। मुख्य स्टेशन (Main Station) के सामने सिटी बसों (City Buses) और ऑटो (Auto) वाले तो अन्य वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बने ही हुए थे, नेहरू पार्क (Nehru Park) के सामने भी अब यही हाल हो गया है। यहां ऑटो वालों (auto drivers) ने आम वाहन चालकों की परेशानी बढ़ा दी है।


प्लेटफार्म नंबर 5 और 6 पर ट्रेन के आते ही सवारियों के लिए यहां ऑटो चालकों का जमावड़ा लग जाता है। ये सभी अपने ऑटो सडक़ पर खड़े कर स्टेशन और गेट पर सवारियों को लेने के लिए पहुंच जाते है। इतनी देर के लिए यहां आम वाहन चालकों का निकलना दूभर हो जाता है और वाहन आपस में उलझे रहते है। ऐसे में अगर कोई बस भी यहां आ जाए, तो मुश्किलें और बढ़ जाती है। लंबे समय से यातायात पुलिस ने यहां कोई कार्रवाई नहीं की है। पिछली बार जब यातायात पुलिस ने यहां कार्रवाई की थी, तो कुछ दिन के लिए हालात सुधरे थे, लेकिन एक बार फिर हालात जस के तस हो गए हैं।

Share:

  • जुलाई बाद ही शुरू होगी हेरिटेज ट्रेन, रतलाम मंडल में अभी कोई हलचल नहीं

    Sun Jun 16 , 2024
    इन्दौर। बीते दिनों अंचल (Zone) में हुई बारिश (Rain) के बाद पातालपानी फॉल (Patalpani Falls) जरूर शुरू हो गया हो, लेकिन हेरिटेज ट्रेन (Heritage train) के लिए अभी पर्यटकों (Tourists) को और इंतजार करना पड़ेगा। रेलवे ने अब तक पातालपानी-कालाकुंड (Patalpani-Kalakund) हेरिटेज ट्रेन शुरू करने की कोई तैयारी नहीं है। सूत्रों का कहना है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved