img-fluid

इस SUV के बाजार में आते ही मची खलबली, मुकाबले में सभी कारों की बढ़ी टेंशन

January 21, 2022

नई दिल्लीः जर्मनी की कार निर्माता BMW ने भारत में अपनी पॉपुलर X3 SUV का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 59.9 लाख रुपये रखी गई है. इस कार को घरेलू रूप से तैयार किया जा रहा है और इसे दो ट्रिम्स में पेश किया गया है, टॉप मॉडल के लिए SUV की कीमत 65.9 लाख रुपये तक जाती है.

पिछले मॉडल के मुकाबले ये नई SUV बहुत स्पोर्टी हो गई है जिसका ताजा लुक, प्रीमियम इंटीरियर के साथ नए पुर्जे और फीचर्स और अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम इसे और भी आकर्षक बनाते हैं. कंपनी इसका डीजल वेरिएंट कुछ दिन बाद लॉन्च करने वाली है.

20-इंच के हल्के अलॉय व्हील्स मुफ्त में दिए जाएंगे
जर्मनी की इस कार निर्माता ने भारतीय बाजार में SUV के लिए बुकिंग लेना पहले ही शुरू कर दिया है. कंपनी ने ये ऐलान भी किया है कि जो भी ग्राहक 2022 BMW की प्री-बुकिंग करते हैं, उन्हें खास 20-इंच के हल्के अलॉय व्हील्स मुफ्त में दिए जाएंगे जिनकी कीमत 2 लाख रुपये है.


लॉन्च के बाद नई X3 SUV का मुकाबला ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट, मर्सिडीज-बेंज जीएलसी, लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट और वॉल्वो एक्ससी60 से शुरू हो गया है. नई X3 बड़े साइज की किडनी ग्रिल, पैने नए एलईडी हेडलैंप्स, नया अगला हिस्सा, रूफरेल्स और विंडों को घेरता हुआ क्रोम वर्क मिला है.

सिर्फ 6.6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार
कार का पिछला हिस्से बहुत कम बदला है और इसका टेलगेट भी पहले वाला है. नई BMW X3 के साथ पूरी तरह बदला हुआ केबिन दिया गया है जैसा BMW 4 सीरीज में देखने को मिला है. यहां 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और अपडेटेड स्विचगियर मिला है.

2022 मॉडल X3 के साथ पहले जैसे 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल और टर्बो डीजल इंजन मिला है जो 252 बीएचपी ताकत और 350 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. सिर्फ 6.6 सेकंड में ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 235 किमी/घंटा है.

Share:

  • जान लें खाना खाने का ये खास तरीका, हमेशा काबू में रहेगी डायबिटीज और बढ़ती उम्र

    Fri Jan 21 , 2022
    नई दिल्‍ली: डायबिटीज और बढ़ती उम्र ऐसी 2 चीजें हैं, जिन्‍हें हर कोई काबू में रखना चाहता है. वो बात अलग है कि हकीकत में ऐसा बहुत कम ही लोग कर पाते हैं. जबकि इन दोनों चीजों को काबू में करने के कुछ तरीके तो बेहद ही आसान हैं. इसमें से एक खाना खाने का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved