img-fluid

इंदौर के अस्पताल में इलाज करवाने आया आसाराम, बड़ी संख्या में मिलने पहुंचे अनुयायी

July 12, 2025

इंदौर। नाबालिग बालिका और महिला से रेप के केस में आजीवन कारावास की सजा (life sentence) भुगत रहा आसाराम शनिवार को इंदौर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital in Indore) में दिखा। वह रेगुलर मेडिकल चेकअप (Regular medical checkup) के लिए अस्पताल पहुंचा था और करीब आधे घंटे तक वहां मौजूद रहा। इस दौरान उसकी ईको और हार्ट से संबंधित अन्य जांचें की गईं। आसाराम के अस्पताल पहुंचने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में उसके अनुयायी भी वहां पहुंच गए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले वह 19 फरवरी को भी नियमित जांच के लिए इसी अस्पताल आया था।

राजस्थान हाईकोर्ट की डबल बेंच ने आसाराम की जमानत अवधि 12 अगस्त तक बढ़ा दी है। कोर्ट ने यह फैसला उसकी खराब सेहत और इलाज की आवश्यकता को देखते हुए दिया है। इसके चलते वह पहली बार गुरु पूर्णिमा के मौके पर जेल से बाहर रहा। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान अस्पताल में उसकी पैथोलॉजिकल और क्लिनिकल जांचें भी की गईं, ताकि इलाज की आगे की प्रक्रिया शुरू की जा सके।


आसाराम अस्पताल व्हीलचेयर पर बैठकर पहुंचा। जांच के दौरान अस्पताल के उस फ्लोर पर बाहरी लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई थी। उसकी सुरक्षा और अस्पताल में अन्य व्यवस्थाएं उसके ही आश्रम के वॉलंटियर्स द्वारा संभाली गईं। अस्पताल में पुलिस बल की कोई तैनाती नहीं थी, लेकिन अनुयायियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती गई।

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि डॉक्टरों ने प्रारंभिक परीक्षण के बाद कुछ जरूरी जांचें लिखी हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इलाज की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल स्थिति सामान्य है और सभी प्रक्रियाएं नियमित रूप से संचालित की जा रही हैं।

Share:

  • क्या राधिका का मर्डर सोची-समझी प्लानिंग थी? पुलिस ने जताया ये शक

    Sat Jul 12 , 2025
    नई दिल्ली। नेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव (National Tennis Player Radhika Yadav) मर्डर केस के आरोपी दीपक यादव (Deepak Yadav) से पूछताछ में नया खुलासा हुआ है। उस आधार पर गुरुग्राम पुलिस राधिका मर्डर केस को दीपक यादव की सोची समझी साजिश मान रही है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस का मानना है कि आरोपी दीपक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved