
नई दिल्ली । भारत (India) से लगभग 4 हजार किलोमीटर की दूरी पर स्थिति देश एथियोपिया (Ethiopia) के रेगिस्तान में हजारों साल से सोए ज्वालामुखी (volcano) में विस्फोट हुआ तो आफत भारत के लिए भी खड़ी हो गई। ज्वालामुखी की राख और धुआं (ash and smoke) तेज समुद्री हवाओं के सहारे भारत के आसमान में पहुंच गया। हाल यह हुआ हि अहमदाबाद और मुंबई एयरपोर्ट पर विमानों के संचालन में बाधा खड़ी हो गई। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कम से कम 11 उड़ानें रद्द कर दी गईं।
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मध्य एशिया को जाने वाले विमान को डाइवर् करना पड़ गया। इसके अलावा कई उड़ानें कैंसल करनी पड़ीं। बता दें कि एथियोपिया के रिगिस्तान में यह हेली गुबी ज्वालामुखी 10 हजार साल से सोया था। 23 नवंबर को यह अचानक फट पड़ा और पूरा आसमान काला हो गया। इसकी राख करीब 14 किलोमीटर ऊपर तक उड़ी। इसके बाद अरब सागर से होकर यह राख भारत तक पहुंच गई।
आईएमडी के महानिदशक एम मोहापात्रा ने कहा कि यह राख जमीन से 8 से 15 किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ रही है। ऐसे में आम लोगों को यह प्रभावित नहीं कर रही लेकिन विमान सेवाओं के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में विमान सेवाएं बाधित हुई हैं। उन्होंने कहा कि इस राख से मौसम पर किसी तरह का असर नहीं होने वाला है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved