img-fluid

एथियोपिया के ज्वालामुखी की राख भारत पहुंची, एयरपोर्ट पर उड़ानों पर बड़ा असर, अब चीन पर मंडराई आफत

November 26, 2025

नई दिल्‍ली । भारत (India) से लगभग 4 हजार किलोमीटर की दूरी पर स्थिति देश एथियोपिया (Ethiopia) के रेगिस्तान में हजारों साल से सोए ज्वालामुखी (volcano) में विस्फोट हुआ तो आफत भारत के लिए भी खड़ी हो गई। ज्वालामुखी की राख और धुआं (ash and smoke) तेज समुद्री हवाओं के सहारे भारत के आसमान में पहुंच गया। हाल यह हुआ हि अहमदाबाद और मुंबई एयरपोर्ट पर विमानों के संचालन में बाधा खड़ी हो गई। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कम से कम 11 उड़ानें रद्द कर दी गईं।

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मध्य एशिया को जाने वाले विमान को डाइवर् करना पड़ गया। इसके अलावा कई उड़ानें कैंसल करनी पड़ीं। बता दें कि एथियोपिया के रिगिस्तान में यह हेली गुबी ज्वालामुखी 10 हजार साल से सोया था। 23 नवंबर को यह अचानक फट पड़ा और पूरा आसमान काला हो गया। इसकी राख करीब 14 किलोमीटर ऊपर तक उड़ी। इसके बाद अरब सागर से होकर यह राख भारत तक पहुंच गई।



अब चीन के लिए आफत बनेगी यह राख
मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार शाम तक ज्लावामुखी की यह राख भारत के एयरस्पेस से बाहर जा चुकी है। यमन, ओमान और अरब सागर से होकर पहुंची यह राख पहले गुजरात और राजस्थान पहुंची थी औऱ आधी रात तक दिल्ली के आसमान में भी छा गई। मंगलवार तक यह पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत की तरफ से होकर चीन की तरफ जाने लगी। ऐसे में वहां भी विमान संचालन में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। जानकारों का कहना है कि राख की ऊंचाई भी धीरे-धीरे कम ही हो रही है। ऐसे में चीन के मौसम पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है।

आईएमडी के महानिदशक एम मोहापात्रा ने कहा कि यह राख जमीन से 8 से 15 किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ रही है। ऐसे में आम लोगों को यह प्रभावित नहीं कर रही लेकिन विमान सेवाओं के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में विमान सेवाएं बाधित हुई हैं। उन्होंने कहा कि इस राख से मौसम पर किसी तरह का असर नहीं होने वाला है।

Share:

  • धरती पर दो विश्व युद्ध देख चुकी 141 साल की ‘ग्रैमा’ कछुए की मौत, फैली शोक की लहर

    Wed Nov 26 , 2025
    लॉस एंजिल्स! धरती पर हुए 2 विश्व युद्धों (World Wars) की साक्षी और अपने जीवनकाल में 20 अमेरिकी राष्ट्रपतियों का शासन देख चुकी ग्रैमा की मौत हो गई है। 141 साल की ग्रैमा सैन डिएगो जू  (Gramma San Diego Zoo) की सबसे उम्रदराज जीव थी और अब इस गैलापागोस कछुए की मौत से यहां शोक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved