img-fluid

आशा भोसले ने बांधे भारती सिंह की तारीफों के पुल, खुद को बताया कॉमेडियन की फैन

November 19, 2022

मुंबईः दिग्गज गायिका आशा भोसले (Asha Bhosle) ने खुद को ‘कॉमेडी क्वीन’ भारती सिंह (Bharti Singh) की बहुत बड़ी प्रशंसक बताया और उन्होंने एक गायन रियलिटी शो के मंच पर उनकी प्रतिभा और काम की सराहना भी की है. आशा, जिन्होंने 1968 की फिल्म ‘शिकार’ की ‘परदे में रहने दो’, 1972 की फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ की ‘दम मारो दम’, ‘कारवां’ की ‘पिया तू अब तो आजा’ और भी बहुत कुछ, भारती की उनके कॉमिक कृत्यों और वह दूसरों को कैसे हंसाती हैं, के लिए सराहना की है.


आशा ने कहा, “मैं आपकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं और जब मैं यह कह रही हूं तो मुझ पर विश्वास कीजिए क्योंकि मैंने अपने पूरे जीवन में कभी झूठ नहीं बोला. मैंने आपका काम और आपकी प्रतिभा शुरू से देखी है, जिस तरह से आपने खुद को बनाए रखा और आगे बढ़ाया है.” आपकी यात्रा सराहनीय है. जब भी मैंने आपको किसी शो में देखा है, मैं हमेशा आपके चुटकुलों पर हंसी हूं. आप बहुत अच्छी इंसान हैं.”

89 वर्षीय गायिका शो में एक सेलिब्रिटी अतिथि के रूप में दिखाई दे रही हैं और प्रतियोगियों ने उनके हिट गानों का प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने जीवन और करियर से कुछ यादें साझा कीं है. सिंगिंग रियलिटी शो को शंकर महादेवन, अनु मलिक और नीति मोहन द्वारा जज किया जाता है और भारती सिंह द्वारा होस्ट किया जाता है. ‘सा रे गा मा पा लिटिल’ जी टीवी पर प्रसारित होता है.

Share:

  • नोएडा में 7 की बच्ची को कुत्ते ने नोच खाया, मालिक पर लगा 10 हजार का जुर्माना

    Sat Nov 19 , 2022
    नोएडा: दिल्ली-एनसीआर में लगातार कुत्ते काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. नोएडा और गाजियाबाद से अक्सर कुत्तों के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. जिसमें कुत्ते कई लोगों को बेरहमी से काटते दिखाई देते हैं. हालांकि अब इससे बचने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने कई नियम बनाए हैं. घटना फिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved