img-fluid

आशा वर्करों ने 4 दिन बढ़ाई हड़ताल, सिविल सर्जन कार्यालय पर दिया धरना

August 13, 2020

फतेहाबाद | कोरोना महामारी के दौर में पूरे देश और हरियाणा प्रदेश में आशा वर्कर अगली पंक्ति में रहकर अहम भूमिका निभा रही है लेकिन बड़े दुख की बात है कि केंद्र व राज्य सरकार इनकी जायज मांगों का समाधान करने की बजाय शोषण को और बढ़ाने का काम कर रही है। यह बात आशा वर्कर्स यूनियन की जिला प्रधान शीला शक्करपुरा ने आज सिविल सर्जन कार्यालय पर हड़ताल के चौथे दिन आशा वर्कर्स के धरने को संबोधित करते हुए कही।

धरने का संचालन सुनीता लहरियां, अनिता इंदाछोई ने किया। धरने को सीटू के जिला सचिव ओमप्रकाश, अनिता बड़ोपल, आशा, पूनम फतेहाबाद, रिन्कू मामूपुर, रेनू म्योंद कलां, रमन जमालपुर, कांता पिरथला, शर्मिला भोडिय़ाखेड़ा आदि ने भी संबोधित किया।

धरने को संबोधित करते हुए शीला शकरपुरा ने कहा आशा वर्कर्स यूनियन संबंधित सीआईटी यू हरियाणा के आह्वान पर 21 जुलाई 2018 को मुख्यमंत्री के साथ मांगों बारे बनी सहमति का नोटिफिकेशन लागू, जनता को गुणवत्ता स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने हेतु सरकारी ढांचे को मजबूत करने, कोरोना में काम कर रही आशाओं को भत्ते के तौर पर 4000 रुपए जोखिम भत्ता देने और आठ एक्टिविटी का 50 प्रतिशत लागू करने की मांग को लेकर जिलेभर की आशा वर्कर्स पिछले 4 दिनों से हड़ताल पर है।

Share:

  • भारत करदाता चार्टर पेश करने वाले चुनिंदा देशों में हुआ शामिल

    Thu Aug 13 , 2020
    नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईमानदार करदाताओं को प्रोत्‍साहित करने और कर प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए विशेष टैक्‍सेशन प्‍लेटफॉर्म की शुरुआत की। मोदी ने गुरुवार को करदाता चार्टर लागू करने की घोषणा करते हुए कहा कि भारत इस प्रकार का चार्टर अपनाने वाले दुनिया के कुछ गिने चुने देशों में शामिल हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved