
इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार (Goverment) ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी (administrative surgery) करते हुए इंदौर-भोपाल कलेक्टर (Indore-Bhopal Collector) के तबादले किए वही IAS के भी ट्रांसफर किए। आशीष सिंह (Aashish SIngh) इंदौर, कौशलेंद्र विक्रम सिंह (Koshlendra Vikram Singh) को भोपाल भेजा गया।
इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा को मध्यप्रदेश पर्यटन विकास का प्रबंध संचालक बनाया गया, वही संजय गुप्ता को श्रम आयुक्त इंदौर का दायित्व सोपा गया। जबकि गोपाल डाड को रीवा संभाग का कमिश्नर और श्रीकांत बनोठ को सह संचालक नगर तथा ग्राम बनाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved