मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड सितारों के बीच कोल्ड वॉर (Cold war between Bollywood stars) की खबरें आम बात है। कई ऐसे सितारे हैं, जो आपस में बात करना तो दूर एक-दूसरे की शक्ल देखना भी पसंद नहीं करते। कुछ की तो बाद में सुलह हो गई, लेकिन कुछ ऐसे हैं जिनके झगड़े का कभी अंत नहीं हुआ और इनके बीच की बोलचाल आज तक बंद है। इनमें से एक झगड़ा सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान और अनुपम खेर के बेटे सिंकदर खेर (Sikander Kher) का भी है।
सोहेल और सिकंदर के बीच सालों पहले नाइट क्लब में अश्मित पटेल ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में इस बड़े झगड़े को याद किया। एक्टर ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो खुद सिकंदर खेर और सोहेल खान के बीच हुए झगड़े में शामिल नहीं थे, लेकिन इसके बाद भी उन्हें मुक्का खाना पड़ा था। अश्मित ने बताया कि जब सिकंदर क्लब में सोहेल के साथ भिड़े तो उन्होंने सिकंदर को बाहर ले जाने की कोशिश की, लेकिन एक्टर उसी वक्त सोहेल से बात करने की जिद करने लगे। मगर माहौल ठीक ना होने के चलते वह नहीं चाहते थे कि दोनों बात करें।
अमीषा पटेल के भाई हैं अश्मित पटेल
वर्क फ्रंट की बात करें तो अश्मित पटेल ‘मर्डर’, दिल दिया है, जय हो, निर्दोष, सुपर मॉडल और जय हो सहित कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह रियेलिटी शो बिग बॉस में भी दिखाई दिए थे। अश्मित कई बार कुछ कॉन्ट्रोवर्सीज को लेकर भी चर्चा में रह चुके हैं। अश्मित, अभिनेत्री अमीषा पटेल के भाई हैं और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’, ‘आवारा पागल दीवना’, ‘राज’ और ‘फुटपाथ’ जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved